Thursday 11 July 2013

मौर्य समाज इंदौर के वरिष्ठ व्यक्तित्व श्री मधु वर्मा जी इंदौर को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया

 मौर्य समाज इंदौर के वरिष्ठ व्यक्तित्व श्री मधु वर्मा जी इंदौर को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष  बनाया गया हे . जिससे आप को राज्य मंत्री का दर्ज प्राप्त हुवा हे . आप मौर्य समाज इंदौर के वरिष्ठ व्यक्तित्व है। इससे पूर्व आप इंदौर विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हे. आपने   इंदौर के विकाश में अहम् भूमिका निभाई हे. इंदौर की अधोसराचना के लिए इंदौर  मास्टर प्लान विभिन्न चौराहों के विकाश एवं प्रमुख मार्गो , इंदौर का रीजनल पार्क के  विकाश की योजनायों को पूर्ण किया .


 आप ने अपने कार्य काल में विभिन्न समाजो के व्यक्तित्यो की प्रतिमा शासन के खर्च पर चौराहे के विकाश में लगाने का महती कार्य प्रारंभ किया था . यहाँ यह उल्लेखनीय हे की मुसाखेड़ी चौराहे  पर श्री ज्योति  बा फुले की प्रतिमा , एम् आर १० पर श्री चन्द्र गुप्त जी की प्रतिमा एवं सुपर कॉरिडोर उज्जैन  रोड पर लवकुश चौराहे का निर्माण एवं नामकरण कराया .


  लव कुश जयंती के अवसर पर लव कुश चौराहे पर पूजन करते हुवे श्री मधु वर्मा जी साथ में हे कुशवाह समाज इंदौर के तात्कालिक अध्यक्ष श्री शिवनारायण जी कुशवाह ,










दुसरे चित्र में श्री रामेश्वर जी कुशवाह कुशवाह महासभा इंदौर के वर्तमान अध्यक्ष एवं मनोज कुमार कुशवाह साथ हे लव कुश की वेश-भूषा में बालक . 











 
 आपने व्यक्तिगत रूप से भी समाज के विभिन्न विकाश कार्यो में अपने योगदान दिया जो की उल्लेखनीय हे मौर्य समाज की धर्मशाला  पिपलिया पाला इंदौर एवं सुन्दर नगर में निर्माणधिन धर्मशाला में विशेष योगदान आप का हे. कुशवाह नगर इंदौर में बन रही कुशवाह समाज की धर्मशाला में निर्माण कार्य हेतु आप ने माता  पिता की स्मृति में १,० ० ,० ० ० एक लाख रु दिए हे. ऐसे ही सेकड़ो कार्य आप के द्वारा किये गए जिनका वर्णन यहाँ संभव नहीं हे.
आप को इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार .