कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर के युवा साथियों ने समाज के सभी के साथ लव कुश चौराहे पर लव कुश जयंती चल समारोह के समापन के अवसर पर ३१- अगस्त-२००८ को एम् आर १० रोड लव कुश चौराहा पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी का स्वागत किया, इस अवसर पर समाज के सभी प्रभुध जन एवं बाल सेना मौजूद थे . प्रमुख रूप से मंच पर श्रीमती अलका सैनी जी, श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह , श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह, श्रीमती ज्योति कृष्ण कान्त कुशवाह एवं अन्य महिला सदस्य भी मौजूद थी. इस अवसर पर बाबु साहेब कुशवाह, हंसराज कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, हरेराम कुशवाह, कृष्ण कान्त कुशवाह , जीवन कुशवाह धर्मेन्द्र दुब्गे, विनय कुशवाह, राकेश कुशवाह, संतोष कुशवाह, अमित कुशवाह एवं मनोज कुशवाह ने युवा संगठन की तरफ़ से मधु वर्मा जी का स्वागत किया. श्री मधु वर्मा जी ने कार्यक्रम की शुरुवात गुरु वाल्मीकि (मासूम कुशवाह) हनुमान, लव -कुश जामवंत और वानर सेना का फूल माला से स्वागत किया और कुशवाह समाज युवा संगठन के प्रयासों की सराहना की कुशवाह समाज हित में सुभ विचार रखे.
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago