Wednesday, 8 September 2010
कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर म.प्र.
प्रत्येक वर्ष अनुषार इस वर्ष भी कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर म.प्र. में लगातार दो दिनों 24 एवं 25 अक्टूबर 2010 को गाँधी हॉल इंदौर में सुबह ग्यारह बजे से प्रारंभ होगा । इस प्रोग्राम में लगभग दस- बारह हजार सामाजिक बंधू (kushwaha, mourya, shakya, saini mali) देश के कोने कोने से पधारेंगे विवाह योग्य युवक युवतियां अपना परिचय समाज के सामने देंगी । प्रोग्राम में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री श्री राघव जी भाई , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह , परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी , सांसद इंदौर श्रीमती सुमित्रा जी महाजन, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी, इंदौर विकाश प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी, म. प्र.पिछड़ा वर्ग आयोग के पुर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुर जी (कुशवाह), इंदौर नगर निगम के महापोर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश महतो जी , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, बी जे पी इंदौर के नगर अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी जी , विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी , बी जे पी इंदौर नगर के पुर्व उपाध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी , पार्षद श्रीमती उषा वर्मा जी , पार्षद एवं ज़ोन अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह जी , कों आमंत्रित किया जावेगा एवं हजारों गणमान्य सामाजिक बंधू भी शामिल होंगे । अतः आप भी इस प्रोग्राम में पधारे एवं इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दिखाए । यह प्रोग्राम सामाजिक एकता की मिशाल कायम हो ऐसा प्रयास हम सभी सामाजिक बंधू करे यही आग्रह हे । आप भी अपने परिवार के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पधारे, इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष अनुशार इस वर्ष भी एक परिणय स्मारिका का प्रकाशन किया जावेगा , आप भी चाहे तो अपने विवाह योग्य युवक एवं युवतियों कि डिटेल इस पत्रिका में प्रकाशित करवा सकते हें । आप चाहे तो अपना व्यक्तिगत विज्ञापन, मकान, दुकान, कारोबार, एजंसी, व्यापार, स्कूल, कालेज, दवाखाना, गेरेज, कालोनी, बिल्डिंग, वेब साईट आदि का विज्ञापन प्रकाशित करा सकते हें । हमारे पास विज्ञापन या प्रविष्ठी पहुचाने कि अंतिम तारीख 05 अक्टोबर 2010 हें।
संपर्क करे -------
श्री रामेश्वर जी कुशवाह 9926449504
अध्यक्ष , कुशवाह महासभा, इंदौर
श्री राम मंदिर (जुना मिल) ४६, काछी मोहल्ला, इंदौर म.प्र।
एवं
श्री मनोज कुमार कुशवाह 9753888606,9302510720
सचिव, कुशवाह महासभा, इंदौर म.प्र।
E-mail--- sarvkushwahsamaj@yahoo.comE-mail---kushwah.mahasabha@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
PATNA: Narayan Singh Kushwaha, a minister in the Shivraj Singh Chauhan-led BJP government in Madhya Pradesh (MP), said here on Thursday that the people of Kushwaha caste should get "adequate" tickets from the state BJP to contest the elections to the state assembly.
ReplyDeleteKushwaha, who is also the president of All-India Kushwaha Mahasabha, was on a two-day visit to the state to participate in the meeting of the state unit of the mahasabha held on Wednesday.
"I appeal to all the political parties to give sufficient number of tickets to the people of this caste as per their strength," he said, adding that the BJP would also be considerate about it. He was accompanied by Satyendra Kushwaha, a BJP leader who has been actively demanding sufficient number of tickets and political representation to the people of his caste within the state BJP.
The MP minister said the executive committee of the state unit of the Kushwaha Mahasabha had been dissolved because no elections had been held in the past 12 years. The new election to elect its office bearers would be held in February, the minister said.
PATNA: The occasion was Shahid Jagdeo's (referred to as "Bihar's Lenin") birth anniversary but it adopted a political hue as the "martyr" was almost forgotten in the rhetoric of political wannabes and their leaders. All that he received was one-liners as tribute to fulfil the formality of the event.
ReplyDeleteThe Kushwaha Mahasabha, which organised the function at the SK Memorial Hall here on Monday, used it to express its confidence in the Janata Dal(U) and its leadership. Railway minister Nitish Kumar was hailed as the would be chief minister of Bihar. The people who had gathered were asked to vote for the JD(U) in totality and to help overthrow the RJD-led government.
Nitish utilised the opportunity to lash out at his adversaries in power in the state. He said the Bihar government has brought the state to a low level. "There is no opportunity for quality education and employment here. For the last 14 years, the power has been concentrated in one hand, which needs to be changed," he observed, adding, "Bihar has the strength and the power to outshine others. Only an able leadership can provide it its due status."
Taking a dig at the supporters of the ruling party president, he said people continue to support the party even after being insulted at 1, Anne Marg. "Chakri karna ho to RJD mein rahiye. Netritva karna ho to JD(U) mein," he maintained, adding that people sacrifice their self-respect to remain associated with those in power.
Union food minister Sharad Yadav said the people who are spreading darkness everywhere in the state even while carrying their lanterns need to be removed from power. "Bihar ko apne kabje mein lena hai," he asserted.
Leader of the JD(U) legislature party in the state assembly Upendra Kushwaha said Bihar needs a makeover, which would be possible only with the overthrow of the present government.
JD(U) MLA Bhagwan Singh Kushwaha alleged that 175 people of "Kushwaha samaaj" have been killed by the goons associated with the RJD and 500 people have been framed in false cases in the last 14 years, adding that Laloo Prasad Yadav's ouster from power is certain. "Lalooji jayenge. Nitish Kumar aayenge," he said.
But the support to JD(U) was not for free. As president of the Kushwaha Mahasabha Indraraj Singh Saini, without mincing words, said, "The Kushwaha samaaj will walk shoulder to shoulder with the JD(U) only if Kushwahas are given tickets in the coming elections. If not, we will think that we are being ignored.
"The Kushwaha samaaj has a population of 12 to 13 crore in India but it does not have the requisite representation in Parliament and state legislatures."
Also present were state JD(U) president Vijendra Prasad Yadav and president of the Bihar Pradesh Kushwaha Mahasabha C P Sinha.
Meanwhile, at the state government function held at Chitkohra Chowk, Prasad's statue was profusely garlanded by governor M Rama Jois, chief minister Rabri Devi and other ministers and legislators.
Members and office-bearers of the Manwadhikar Sanrakshan Pratisthan under the leadership of Rajendra Choudhary paid floral tributes to Prasad. Kurmi-Koiri (Luv-Kush) Chetna Manch also observed the martyrdom day. Janhit Party, Bihar, celebrated the day as "Chetna Diwas". A procession under the leadership of its president, Narendra Singh Kushwaha, was also taken out. The function organised by Jagdeo Foundation was inaugurated by jail minister Basawan Prasad Bhagat.
सीहोर & भागवान राम के अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकडऩे वाले लव और कुश की सवारी धूमधाम से निकाली गई। कुशवाहा समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह में भगवान लवकुश की झांकी को मनमोहक रुप से घोड़े के साथ सजाकर निकाला गया। लव कुश जयंती पर गुरुवार को कुशवाहा समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। चल समारोह दोपहर 12 बजे से भोपाल नाका स्थित कुशवाहा हनुमान मंदिर से शुरु हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गोंं से होकर सुंदर गार्डन पहुंचा। यहां पर चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में डीजे की धुन पर समाज के युवा झूमते हुए चल रहे थे। समारोह में भगवान लवकुश की मनमोहक झांकियां सजाई गई थीं। इसके अलावा समारोह में युवाओं की टोली हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। वहीं सबसे पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान लवकुश के जयघोष करते चल रहीं थीं। इस दौरान कई स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबूलाल भानपुरा, किशोरी लाल पटेल, अयोध्या प्रसाद कुशवाहा, अध्यक्ष कुशवाह महासभा रामेश्वर जी कुशवाह इंदौर,
ReplyDeleteजिला सचिव कुशवाह महासभा इंदौर मनोंज कुशवाहा, नत्थूलाल कुशवाहा, बलराम पटेल, इमरत लाल कुशवाहा, कमलेश कुशवहा, दिनेश कुशवाहा पप्पी, धनलाल कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। इन्होंने किया स्वागत : कोतवाली चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने चल समारोह का स्वागत किया। इस दौरान विधायक रमेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, रमाकांत भार्गव, राजेंद्र सिंह राजपूत, सुनील लोवानिया, धर्मेंद्र राठौर, रीना मिश्रा आदि मौजूद थे। कोतवाली चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने आयोजन समिति के अध्यक्षय रामचंद्रर पटेल और जगदीश कुशवाहा का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर मांगीलाल मालवीय, जिन्दी अरोरा, घनश्याम, बिन्नी अरोरा, लवीन अरोरा, नीरज मालवीय, हुकुम सिंह, बलराम जाट, ब्रज जाट, अशू अरोरा, सुनील पाटीदार, अलपेश कल्याणी, राहुल राय, विपिन सोनी, अजय राजपूत थे। बड़ा बाजार में भूरा यादव मित्र मंडल ने भी चल समारोह का स्वागत किया। इस मौके पर राजाराम बड़े भाई, सुरेश साबू, राजेंद्र शर्मा कल्लू, पवन राठौर, महेंद्र सिंह अरोरा, दिनेश भैरवे, राजा प्रजापति, अशोक गौतम, राकेश नामदेव, नर्बदा प्रजापति, सोनू, दीपक, मुकेश, कल्लू राय, सूरज यादव, सतीश, पप्पू गांधी, नाना खत्री आदि मौजूद थे।
Dear manoj ji,
ReplyDeleteIt is your nice effort to write blog on kushwaha samaj which will help in upliftment of society.
I feel proud to be kushwaha.
--
Regards,
Kamal
09810755998