Saturday 28 February 2009

कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर का पानी बचाने का आह्वान

प्रत्येक वर्ष २२-मार्च विश्व जल दिवस होता हे , हम समझते हें हर दिन जल बचाओ दिवस होना चाहिए , इसी कड़ी में कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर ०८-मार्च-२००९ को राजबाड़ा, इंदौर पर एक जल बचाओ अभियान की शुरुवात कर रहा हे, इस अभियान के तहत जन जाग्रति के लिए पर्चे बाट कर फोटो प्रदर्शनी के मध्यम से एवं मौखिक रूप से भी लोगो का जल समस्याओं से निबटने के तरीके बताये जायेंगे और समझाईस दी जावेगीआप सदर आमंत्रित हे



रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सुन
पानी गए न उबरे, मोती मानुष चुन।



जल हे तो कल हे । वरना यह धरती भी मंगल हे ।

जल बचाओ, धरती बचाओ


आप पानी को बचाओ , पानी आपको बचायेगा

पानी बचायो , भविष्य बचायो ।

Sunday 22 February 2009

युवा साथियों को उपलब्धियां प्राप्त होने पर उनका स्वागत




कुशवाह समज युवा संगठन, इंदौर के सदस्यों को विशेस उपलब्धियां प्राप्त होने पर उनका स्वागत दिनांक २२-फर -२००९ को बैठक के दोरान किया गया । बैठक अध्यक्ष मनोज कुशवाह के निवास पर हुयी , जिसमे सबसे पहले कुछ नए सदस्य और जुड़े । जिसके पश्चात नरेन्द्र कुशवाह युवा साथी को भा ज पा एन जी ओ प्रकोष्ठ का नगर मंत्री बनाये जाने पर उनका स्वागत भगवती कुशवाह ने फूल माला पहनाकर किया तथा अनिल कुशवाह युवा साथी को विधान सभा क्र ५ के विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी के द्वारा विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर एवं मनोज कुशवाह कों भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा मंडल महामंत्री, स्वय सेवी प्रकोष्ठ,लक्ष्मीबाई मंडल बनाये जाने पर, उनका स्वागत फूल माला पहनाकर नरेन्द्र कुशवाह जी ने किया तथा इस बैठक में अध्यक्ष मनोज कुशवाह , धर्मेन्द्र दुब्गे , नरेन्द्र कुशवाह , हंसराज कुशवाह , भगवती कुशवाह , अमित कुशवाह , अनिल कुशवाह , प्रकाश कुशवाह , डॉ राजेंद्र कुशवाह , रोशन कुशवाह , विजय सिंह कुशवाह , बिहारीलाल कुशवाह तथा अन्य साथी मौजूद थे ।

Tuesday 10 February 2009

कुशवाह समाज के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत




कुशवाह समाज के परिचय सम्मेल्लन में दिनांक २५-जन-२००९ को कार्यक्रम में आए अथितियों का स्वागत किया गया । मप्र पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुरा जी ने बुजुर्गो का स्वागत शाल श्री फल से किया. इसके पश्चात कुशवाह समाज युवा संगठन की तरफ़ से भानपुर जी का स्वागत मनोज कुशवाह ने किया । इस अवसर पर इंदौर-१ से नव निर्वाचित विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी पधारे जिनका स्वागत मनोज कुशवाह ने मंच पर जा कर सभी युवा साथियों की और से किया ।





इस के पश्चात कुशवाह समाज युवा संगठन की और से श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ने पार्षद श्रीमती संजू गोविन्द कुशवाह एवं श्रीमती अलका सैनी जी का स्वागत किया ।

Monday 2 February 2009

गणतंत्र दिवस की संध्या पर मोमबत्ती जलाकर शान्ति की कामना








कुशवाह समाज युवा संगठन के अहवान पर संपूर्ण कुशवाह समाज ने एक जुट हो कर नेहरू पार्क इंदौर में २६- जन-२००९ को भारत की एकता अखंड्ता एवं शान्ति की कामना के लिए मोमबत्ती जलाकर अपनी भावनाए व्यक्त की। इस कार्यक्रम युवा साथियों के साथ साथ समाज के बुजुर्ग, महिलाये एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुवे ।