कुशवाह समज युवा संगठन, इंदौर के सदस्यों को विशेस उपलब्धियां प्राप्त होने पर उनका स्वागत दिनांक २२-फर -२००९ को बैठक के दोरान किया गया । बैठक अध्यक्ष मनोज कुशवाह के निवास पर हुयी , जिसमे सबसे पहले कुछ नए सदस्य और जुड़े । जिसके पश्चात नरेन्द्र कुशवाह युवा साथी को भा ज पा एन जी ओ प्रकोष्ठ का नगर मंत्री बनाये जाने पर उनका स्वागत भगवती कुशवाह ने फूल माला पहनाकर किया तथा अनिल कुशवाह युवा साथी को विधान सभा क्र ५ के विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी के द्वारा विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर एवं मनोज कुशवाह कों भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा मंडल महामंत्री, स्वय सेवी प्रकोष्ठ,लक्ष्मीबाई मंडल बनाये जाने पर, उनका स्वागत फूल माला पहनाकर नरेन्द्र कुशवाह जी ने किया तथा इस बैठक में अध्यक्ष मनोज कुशवाह , धर्मेन्द्र दुब्गे , नरेन्द्र कुशवाह , हंसराज कुशवाह , भगवती कुशवाह , अमित कुशवाह , अनिल कुशवाह , प्रकाश कुशवाह , डॉ राजेंद्र कुशवाह , रोशन कुशवाह , विजय सिंह कुशवाह , बिहारीलाल कुशवाह तथा अन्य साथी मौजूद थे ।
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago
Nice Stuff!
ReplyDeleteCommendable Blog indeed!
Dear Blogger, need your valuable feedback for:
www.octandigital.com
Regards,
Mehta
kushwah bhaiyo hume barso hogaye logo ke kam karte huve aur apne kaam ke liye logo ke pichhe dodlagate huve. ab vo samay aa gaya he jab hume bhi mahatva milne laga he. aap log bhi yadi apne samj hit me kuch kam karoge to achha rahega. apka chota bhai. jabalpur
ReplyDeleteiske alva anya kya gati vidhuya karte he aap log ? ye to sab rajnetik karya najar aa rahe he. apne hi samaj ke kisi mahila ya yuva ko kyo nahi age lateho aap log. suruvat me pareshani to aayegi magar anae wale kal ke liye ye achha rahega, pure samaj hit me. akhilesh, bhopal
ReplyDeleteDear manoj kumar ji ap ne samaj ke liye bahut hi achha blogspot banaya hai ap ka kaam sarahniya hai meri subh kamnaye apke sath hai
ReplyDeleteDear manoj kumar ji ap ne samaj ke liye bahut hi achha blogspot banaya hai ap ka kaam sarahniya hai meri subh kamnaye apke sath hai.
ReplyDeleteमौर्य जाती के गौरव और ताकत, जो कि चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में था, को वापस लाने को मैंने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए मैंने एक आर्थिक मॉडल बनाया है जो कि मौर्य समाज के सम्पूर्ण विकास - शिक्षा, धन, राजनीतिक शक्ति, शौर्य एवं एकता के विकास के लिए है.
ReplyDeleteमैं सभी मौर्य भाइयों से निवेदन करता हूँ कि वे आगे आयें और अपने समाज को सर्वंगिक दिशा में मजबूत एवं विकसित करें. आप अपना mail id भेजें मैं आपको आर्थिक मॉडल भेजता हूँ. आप उसे पढ़ें समझे और अपने क्षेत्र में लागु करें. मैं आप सभी मौर्य, शक्य, सैनी, कुशवाहा,कोइरी आदि भाइयों से वादा करता हूँ कि आने वाले 5 -7 सालों में हम आधे भारत में मौर्य राज्य कायम का लेंगे.
इस सन्देश एवं लेखन को ज्यादा से ज्यादा आपने समाज के लोगो को पहुचाएं.
यहाँ मौर्य का तात्पर्य कुशवाहा, शक्य, सैनी,महतो, डांगी इत्यादि सम्पूर्ण कोइरी जाती से है.
Email: mauryavishwas@gmail.com