कुशवाह समाज के आराध्य भगवान श्री राम के पुत्र लव -कुश के जन्मोत्सव का कार्यक्रम इंदौर में 02 अगस्त 2012 को बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा. सुबह 11 बजे लव-कुश चौराहा (उज्जैन रोड, इंदौर) पर कुशवाह समाज के सभी साथी मिलकर लव-कुश का पूजन करेंगे प्रशाद वितरण होगा फिर पोधारोपन कर किया जायेगा .
12 अगस्त 2012 को बड़े ही धूम धाम से एक विशाल रैली निकली जाएगी जो की अनूप सिनेमा नंदानगर से प्रारंभ होगी समाज के बच्चे लव-कुश का रूप धारण करेंगे समाज के हजारो लोग महिलाये , पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल होंगे. चल समारोह में विभिन्न झाकिया बेंड बाजे ढोल ताशे, डी. जे. अखाड़े के साथ सभी समाज जन चल समारोह के रूप में चिमनबाग मैदान पर आकर यह कार्यक्रम मनाएंगे .
अतिथियों के रूप में कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह जी राज्य मंत्री गृह, जेल एवं परिवहन म. प्र. शासन , श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ्य राज्य मंत्री म.प्र . शासन , राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, राष्ट्रीय सचिव श्री लोकमन कुशवाह जी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका सैनी जी , राष्ट्रीय सचिव श्रीमती राजकुमारी कुशवाह जी, प्रांतीय कुशवाह महासभा, म.प्र . के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (भोपाल), प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा म.प्र . के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (विदिशा) कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मनोज कुमार कुशवाह, इंदौर
No comments:
Post a Comment