Thursday 21 April 2011

कुशवाह महासभा इंदौर का होली मिलन समारोह , इंदौर-2011




कुशवाह  महासभा  इंदौर  का  होली  मिलन  समारोह
 


कुशवाह महासभा द्वारा ३ अप्रैल को कुशवाह समाज का होली मिलन समारोह बिजासन माता मंदिर पर मनाया गया . जिसमे  इंदौर संभाग (खरगोन, खंडवा, बडवानी, धार, बुरहानपुर, झाबुआ, इंदौर )  एवं उज्जैन , सिहोर, भोपाल, आष्टा,से सामाजिक बंधू पधारे थे . गुलाल का तिलक लगा कर सभी का स्वागत किया गया. 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता पधारे थे. जिन्होंने समाज के विकास पर और एक जुटता बनाये रखने पर जोर दिया. समाज को १०,००० की आर्थिक मदद भी देने की बात कही.
















इस प्रोग्राम के पूर्व होली के दिन कुशवाह समाज द्वारा उन दुखी परिवार के लोगो पर रंग डाला गया जिनके घर  कोई गमी हो गयी थी.

Wednesday 20 April 2011

कुशवाह समाज धर्मशाला , इंदौर का निर्माण कार्य प्रगति पर




कुशवाह समाज की धर्मशाला, कुशवाह नगर, इंदौर , म.प्र. के भूमि दानदाता आदरणीय दादाजी   स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह  (मुंशीजी)











स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह (मुंशीजी) की समाधी पर माल्यार्पण  करते हुवे परिवार के सदस्य और समाजजन . 

धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर पूजन करते हुवे श्री अशोक कुशवाह कुशवाह समाज धर्मशाला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष,  सचिव , सर्व कुशवाह समाज के अध्यक्ष मनोज कुशवाह और उपाध्यक्ष श्री हंशराज कुशवाह.
धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर बैठक करते हुवे समाज जन .

धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर तैयारियों को देखते समाजजन .
धर्मशाला की छत भरने के तैयारी.   














कुशवाह समाज की धर्मशाला, कुशवाह नगर, इंदौर , पर दिनांक २० मई २०११ को  स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह (मुंशीजी) की २५ वीं पुण्यतिथि पर धर्मशाला का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया हे .

Tuesday 19 April 2011

कुशवाह समाज के सम्मान समारोह में गृह राज्य मंत्री

कुशवाह समाज के सम्मान समारोह में गृह राज्य मंत्री ने कहा डबरा। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा के अभाव में मानव पिछड़ जाता है। चाहे बच्चा हो या बच्ची उसे शिक्षा दिलाना हर समाज का कर्तव्य है। सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं ने शिक्षा को माता पिता पर बोझ नहीं बनने दिया है। अब बिटिया ही मां बाप पर भार नहंी रही है। क्योंकि मप्र सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, गांव की बेटी एवं बच्चियों के शिक्षा का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है। यह बात गृह राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने महात्मा फुले जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में कही। शनिवार को कुशवाह समाज द्वारा कुशवाह छात्रावास रामगढ़ में महात्मा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गृह परिवहन राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष भारत सिंह कुशवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका दतिया के अध्यक्ष कृष्णा कुशवाह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में काशीराम देहलवार, फूलसिंह कुशवाह, लक्ष्मण सिंह भोजपुरिया मंचासीन थे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा महात्मा फुले की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। क्षेत्र के कुशवाह समाज के पंचम सिंह, रामस्वरूप, सोमपाल, बाबूलाल, हरगोविंद, डॉ. हुकुम सिंह, नारायण सिंह, हरीराम पटेल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जहान सिंह कुशवाह ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक नारायण सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। निकला चल समारोह महात्मा ज्योतिवाराव फुले की जयंती के उपलक्ष्य में कुशवाह समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया जो शुगर मिल गेट से आरंभ हुआ। चल समारोह में बाबा फुले एवं माता सावित्री देवी की झांकियां चल रही थीं। चल समारोह में समाज के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल हुए। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कुशवाह छात्रावास रामगढ़ में समाप्त हुआ।

नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया

नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया

MP POST:-31-03-2011
गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया
भोपाल।मप्र के गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने गुरूवार 31 मार्च 2011 को अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण राज्य विधानसभा में दिया। विवरणानुसार स्वयं की एलआईसी पालिसी पूर्व में जमा भुगतान होना है 5 लाख 40 हजार 924 रूपये, स्वयं की एलआईसी वार्षिक प्रीमियम 76 हजार 502 रूपये, स्वयं का सहारा इंडिया में सेविंग पालिसी व एफडीआर 3 लाख 11हजार रूपये, नगद एवं बैंकों में जमा राशि स्वयं पुत्र व पुत्रियों सहित 7 लखा 88 हजार 998 रूपये, पुत्र का वित्तीय संस्थानों एवं गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों में जमा 2 लाख 49 हजार रूपये, पुत्र की एलआईसी वार्षिक प्रीमियम 51127 रूपये, पुत्र की सहारा इंडिया में एफडीआर 45 हजार रूपये, पुत्री की सहारा इंडिया में एफडीआर 25 हजार रूपये, पत्नी श्रीमती धनवन्ती को एडवास दो लाख रूपये, चांदी 20 सिक्के, सोने के जेवरात 20 ग्राम, घरेलू सामान 2 लाख 30 हजार रूपये, स्वयं के पास पिस्टल एवं रायफल एक-एक, पुत्र के पास रिवाल्वर एक, पुत्र का प्लाट हारकोटा सीर ग्वालियर में 1400 वर्गफुट, कार इंडिका एक, स्कूटर एक, स्कूटी एक, पावर ट्रेलर ट्रेक्टर एक, दुकान नारायन सिंह लेखराम एण्ड कंपनी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर दुकान व गोदाम आढ़त व व्यापार प्रोपराईटर आयकरदाता नं. एडीएक्सपीके34460 दुकान गोदाम, कृषि भूमि ग्वालियर हारकोटा सीर मकान और फार्म हाउस पैत्रिक 0.512 हेक्टयर, ग्वालियर हारकोटा सीर भूमि पैत्रिक 0.080 हेक्टयर, ग्वालियर गिरवाई में कृषि भूमि 0.039 हेक्टयर, मकान भोपाल में रिवारा टाउनशिप सांसद विधायक परिसर में 26 लाख रूपये जिस पर 1442371 का पंजाब नेशनल बैक का ऋण शेष है। साथ ही श्रीमती धनवन्ती पत्नी नारायन सिंह कुशवाह राज्यमंत्री गृह, परिवहन एवं जेल की चल अचल संपत्ति में स्वयं की एलआईसी वार्षिक प्रीमिय 41445 रूपये, बैंक में जमा राशि नगद एवं एलआईसी वार्षिक प्रीमियक भुगतान सहित 2 लाख 70 हजार 103 रूपये, सोना जेवरात 120 ग्राम, चांदी 750 ग्राम, एक मकान प्रथम तल शिवा काम्प्लेक्टस समाधिया कालोनी लश्कर ग्वालियर, एक प्लाट हारकोटा सीर ग्वालियर 1000 वर्ग फीट में सेट निर्मित, दुकान प्रोपराईटर यूपी आलू ट्रेडिंग कम्पनी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर।

Saturday 16 April 2011

राज्यमंत्री कुशवाह ने बांटे 102 हितग्राहियों को साढ़े तीन लाख से अधिक के चेक

गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज यहां ग्वालियर स्थित अपने निज निवास हारकोटासीर पर स्वेच्छानुदान राशि के जरूरतमंद लोगों को चैकों का वितरण किया। उन्होंने 102 हितग्राहियों को तीन लाख 57 हजार 300 रूपये के चैक वितरित किये।
    राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने जिन हितग्राहियों को चैक वितरित किये उनमें रामभजन पुत्र विजयराम, दीपक राजपूत एवं भगवान लाल कुशवाह को 15-15 हजार रूपये, श्रीमती राजाबेटी कुशवाह पत्नी स्व. धनीराम कुशवाह, नरेश पंडित पुत्र भूरे पंडित को 11-11 हजार रूपये, बृजेश कुशवाह को 10 हजार रूपये, कु. रचना चौहान पुत्री महेश चन्द्र चौहान को 7 हजार रूपये, श्रीमती सरस्वती पत्नी हीरालाल, श्रीमती राजकुमारी शाक्य पत्नी काशीराम शाक्य, श्रीमती कलावती पत्नी राजेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष चौरसिया पुत्र धनीराम चौरसिया, लक्ष्मीनारायण लाक्षाकार  पुत्र स्व. मुन्नालाल, श्रीमती कैलाशी पत्नी स्व. अमृतलाल, राजेश जायसवाल पुत्र देवकीनन्दन जायसवाल, छोटेलाल कुशवाह पुत्र श्रीलाल कुशवाह, हरीसिंह कैबरे, गोविन्द सिंह कुशवाह पुत्र मेवाराम कुशवाह, अतरसिंह चौहान, कु. रूपा कुशवाह पुत्री गुलाबसिंह कुशवाह, कु. ज्योति शर्मा पुत्री पुरूषोत्तम शर्मा को 5-5 हजार रूपये के चैक प्रदाय किये गये। इसी प्रकार कु. कामिनी जैन पुत्री पदमकुमार जैन, कु. अंशु जैन पुत्री प्रमोद कुमार जैन, श्रीमती रेखा सक्सैना पत्नी स्व. रमन कुमार सक्सैना, सन्नी कुशवाह, कु. हेमलता जोशी, रामवीर खटीक को साढ़े तीन-तीन हजार रूपये, श्रीमती पुष्पा कुशवाह, श्रीमती अनीता कुशवाह, पिंकी चंदेल  को 3-3 हजार रूपये के चैक दिये गये।
     इनके अलावा मुन्ना कुर्रेशी, कृष्णपाल सिंह सिकरवार, उमेश अग्रवाल, श्रीमती ममता बाथम, श्रीमती मथुरा बाई, रामस्वरूप दास, श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल, कु. सुमन, तुलसीराम प्रजापति, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्रीमती अनीसा बानो, इन्दर सिंह चौहान, हैदर खाँ, कु. ज्योति बाथम, रवि कुमार खटीक, पप्पन अली, मनोज शर्मा, राम भरोसे लाल, राजेन्द्र गिरी, श्रीमती पुष्पा गुर्जर, मुकेश मौर्य, गोविन्दी जाटव, संजीव पाल, श्रीमती अनीता शर्मा, कु. तवस्सुम, कु. मन्जू प्रजापति, दीपक जाटव  प्रत्येक को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये दिये गये। साथ ही कु. पूजा गुर्जर, कु. ममता यादव, कु. रचना, श्रीमती नीलादी खान, श्रीमती गीता जाटव, कु. ऊषा, कु. भावना श्रीवास्तव, श्रीमती लीला बाई, कु. राखी कुशवाह, कु. राधा कुशवाह, कु. गायत्री, अयूब खाँ, शंकर सिंह कुशवाह, नोमी सिंह यादव, श्रीमती रामदेई, कु. नीलेश गिरी, श्रीमती बैकुण्ठी जाटव, श्रीमती रामदुलारी जाटव, श्रीमती रानी जाटव, श्रीमती किरन देवी मौर्य, श्रीमती पलक कुशवाह, श्रीमती प्रेमवती जाटव, श्रीमती ग्यासी बाई, श्रीमती मुल्लो बाई कुशवाह, श्रीमती सीमा कुशवाह, श्रीमती कमलादेवी बाथम, किशोर माहौर, श्रीमती रामकली वंशकार, श्रीमती जरीना, कु. शहनाज खान, कु. मनीषा कुशवाह, कु. कुसुम कुशवाह, श्रीमती दण्डल बाई, कु. पूनम बाथम तथा श्रीमती नूरबानो को 21-21 सौ रूपये एवं श्रीमती महादेवी शाक्य को दो हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर अन्ना जी काकोड़े, मोहन कोटिया, कैलाश वाजपेयी, जगत सिंह कौरव, राजेश जैन, भूपेन्द्र जैन, रमेश सैन, एवं मुन्ना कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Tuesday 5 April 2011

सर्व कुशवाह समाज, इंदौर द्वारा समाज बंधुओ को एस एम् एस से सूचना अभियान


सर्व कुशवाह समाज, इंदौर द्वारा समाज बंधुओ को एस एम् एस से सूचना पहुचाने का एक अभियान चलाया जा रहा हे, अखिल भारतीय स्तर से सामाजिक बंधुओ (कुशवाह, मौर्य, शाक्य, सैनीमाली) के मोबाइल नम्बर्स विभिन्न माध्यमो जैसे सामाजिक पत्रिकाए परिचय सम्मलेन के उपस्थिति रजिस्टर्स, विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के रजिस्टर्स,परिणय स्मारिका, इन्टरनेट एवं विभिन्न लोगो द्वारा स्वयं उपलब्ध करायी गयी जानकारियों से एकत्रित किया जा रहा हे। जिससे कि हमारे समाज कि एक विश्तृत मोबाइल डारेक्टरी बनायीं जा सके। पिछले दिनों विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की जानकारी लगभग 15,००० , परिवारों तक पहुचाई गयी हें ( एवं लगभग 3000 मो. न. ऑनलाइन होने के लिए कतार में हें , हमारा प्रयास ह़े की आप सभी के सहयोग से 2011 में ही 25,000 मो. नं. तक पहुचाया जाये ) । चाहे वह हमारे ही समाज के किसी बंधू के चुनाव का अवसर हो, चाहे अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महाकुम्भ हरिद्वार , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के चुनाव कि सुचना, विभिन्न सामूहिक विवाहों की जानकारी, इंदौर का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन, भोपाल का परिचय सम्मेलन, झाँसी का परिचय सम्मेलन, ग्वालियर का परिचय सम्मेलन, खरगोन का परिचय सम्मेलन, होशंगाबाद का परिचय सम्मेलन , सागर का परिचय सम्मलेन , जबलपुर का परिचय सम्मेलन , खरगोन का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो, नगर निगम के चुनाव में जीते हमारे समाज के विभिन्न प्रत्याशी हो , इंदौर से विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी का राज्य मंत्री बनाया जाना हो या एक बार फिर श्री नारायण सिंह जी का मंत्री मंडल में शामिल होना, आगरा का राष्ट्रीय सम्मलेन हो, हरियाणा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक हो, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा में श्री नारायण सिंह जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना हो , भारत भर के विभिन्न सहरो में आराध्य देव लवकुश कि जयंती पर्व कि सुचना हो, एसे तमाम अवसरों पर हमने सभी समाजजनों तक यह जानकारी अधिक से अधिक परिवारों तक पहुचाने की कोशिश की हे। फिर भी यदि कोई सामाजिक बंधू ऐसी जानकारी प्राप्त करने से चूक रहा हे, तो जरूर आप का मोबाइल नंबर हमारे पास अभी तक पंहुचा नहीं हे. आप सभी सामाजिक बंधुओ से निवेदन हे, की सामाजिक एकता एवं अखंडता के लिए अपने मोबाइल नंबर , नाम , पते के साथ हमे 9302510720 या 9753888606 पर शीघ्र पहुचाये. समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी एवं विवाह योग्य युवक युवती की जानकारी भी हमे E-mail----sarvkushwahsamaj@yahoo.com   द्वारा अथवा kushwah.mahasabha@gmail.com   पर भेजे.


 adhyksha

sarv kushwah samaj, indore, m.p.