Wednesday, 20 April 2011

कुशवाह समाज धर्मशाला , इंदौर का निर्माण कार्य प्रगति पर




कुशवाह समाज की धर्मशाला, कुशवाह नगर, इंदौर , म.प्र. के भूमि दानदाता आदरणीय दादाजी   स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह  (मुंशीजी)











स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह (मुंशीजी) की समाधी पर माल्यार्पण  करते हुवे परिवार के सदस्य और समाजजन . 

धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर पूजन करते हुवे श्री अशोक कुशवाह कुशवाह समाज धर्मशाला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष,  सचिव , सर्व कुशवाह समाज के अध्यक्ष मनोज कुशवाह और उपाध्यक्ष श्री हंशराज कुशवाह.
धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर बैठक करते हुवे समाज जन .

धर्मशाला की छत भरने के अवसर पर तैयारियों को देखते समाजजन .
धर्मशाला की छत भरने के तैयारी.   














कुशवाह समाज की धर्मशाला, कुशवाह नगर, इंदौर , पर दिनांक २० मई २०११ को  स्व. श्री हीरालाल जी कुशवाह (मुंशीजी) की २५ वीं पुण्यतिथि पर धर्मशाला का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया हे .

No comments:

Post a Comment