Saturday 16 April 2011

राज्यमंत्री कुशवाह ने बांटे 102 हितग्राहियों को साढ़े तीन लाख से अधिक के चेक

गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज यहां ग्वालियर स्थित अपने निज निवास हारकोटासीर पर स्वेच्छानुदान राशि के जरूरतमंद लोगों को चैकों का वितरण किया। उन्होंने 102 हितग्राहियों को तीन लाख 57 हजार 300 रूपये के चैक वितरित किये।
    राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने जिन हितग्राहियों को चैक वितरित किये उनमें रामभजन पुत्र विजयराम, दीपक राजपूत एवं भगवान लाल कुशवाह को 15-15 हजार रूपये, श्रीमती राजाबेटी कुशवाह पत्नी स्व. धनीराम कुशवाह, नरेश पंडित पुत्र भूरे पंडित को 11-11 हजार रूपये, बृजेश कुशवाह को 10 हजार रूपये, कु. रचना चौहान पुत्री महेश चन्द्र चौहान को 7 हजार रूपये, श्रीमती सरस्वती पत्नी हीरालाल, श्रीमती राजकुमारी शाक्य पत्नी काशीराम शाक्य, श्रीमती कलावती पत्नी राजेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष चौरसिया पुत्र धनीराम चौरसिया, लक्ष्मीनारायण लाक्षाकार  पुत्र स्व. मुन्नालाल, श्रीमती कैलाशी पत्नी स्व. अमृतलाल, राजेश जायसवाल पुत्र देवकीनन्दन जायसवाल, छोटेलाल कुशवाह पुत्र श्रीलाल कुशवाह, हरीसिंह कैबरे, गोविन्द सिंह कुशवाह पुत्र मेवाराम कुशवाह, अतरसिंह चौहान, कु. रूपा कुशवाह पुत्री गुलाबसिंह कुशवाह, कु. ज्योति शर्मा पुत्री पुरूषोत्तम शर्मा को 5-5 हजार रूपये के चैक प्रदाय किये गये। इसी प्रकार कु. कामिनी जैन पुत्री पदमकुमार जैन, कु. अंशु जैन पुत्री प्रमोद कुमार जैन, श्रीमती रेखा सक्सैना पत्नी स्व. रमन कुमार सक्सैना, सन्नी कुशवाह, कु. हेमलता जोशी, रामवीर खटीक को साढ़े तीन-तीन हजार रूपये, श्रीमती पुष्पा कुशवाह, श्रीमती अनीता कुशवाह, पिंकी चंदेल  को 3-3 हजार रूपये के चैक दिये गये।
     इनके अलावा मुन्ना कुर्रेशी, कृष्णपाल सिंह सिकरवार, उमेश अग्रवाल, श्रीमती ममता बाथम, श्रीमती मथुरा बाई, रामस्वरूप दास, श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल, कु. सुमन, तुलसीराम प्रजापति, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्रीमती अनीसा बानो, इन्दर सिंह चौहान, हैदर खाँ, कु. ज्योति बाथम, रवि कुमार खटीक, पप्पन अली, मनोज शर्मा, राम भरोसे लाल, राजेन्द्र गिरी, श्रीमती पुष्पा गुर्जर, मुकेश मौर्य, गोविन्दी जाटव, संजीव पाल, श्रीमती अनीता शर्मा, कु. तवस्सुम, कु. मन्जू प्रजापति, दीपक जाटव  प्रत्येक को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये दिये गये। साथ ही कु. पूजा गुर्जर, कु. ममता यादव, कु. रचना, श्रीमती नीलादी खान, श्रीमती गीता जाटव, कु. ऊषा, कु. भावना श्रीवास्तव, श्रीमती लीला बाई, कु. राखी कुशवाह, कु. राधा कुशवाह, कु. गायत्री, अयूब खाँ, शंकर सिंह कुशवाह, नोमी सिंह यादव, श्रीमती रामदेई, कु. नीलेश गिरी, श्रीमती बैकुण्ठी जाटव, श्रीमती रामदुलारी जाटव, श्रीमती रानी जाटव, श्रीमती किरन देवी मौर्य, श्रीमती पलक कुशवाह, श्रीमती प्रेमवती जाटव, श्रीमती ग्यासी बाई, श्रीमती मुल्लो बाई कुशवाह, श्रीमती सीमा कुशवाह, श्रीमती कमलादेवी बाथम, किशोर माहौर, श्रीमती रामकली वंशकार, श्रीमती जरीना, कु. शहनाज खान, कु. मनीषा कुशवाह, कु. कुसुम कुशवाह, श्रीमती दण्डल बाई, कु. पूनम बाथम तथा श्रीमती नूरबानो को 21-21 सौ रूपये एवं श्रीमती महादेवी शाक्य को दो हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर अन्ना जी काकोड़े, मोहन कोटिया, कैलाश वाजपेयी, जगत सिंह कौरव, राजेश जैन, भूपेन्द्र जैन, रमेश सैन, एवं मुन्ना कुशवाह आदि उपस्थित थे।

1 comment:

  1. मनियां (धौलपुर). अखिल भारतीय कुशवाह समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को राजस्थान-उत्तर प्रदेश की सीमा के गांव सेमरपुरा में महाचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें दस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की शुरूआत की गई। इस दौरान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चौपाल संयोजक वेदप्रकाश कुशवाह भी मौजूद थे।

    ReplyDelete