Tuesday, 19 April 2011

नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया

नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया

MP POST:-31-03-2011
गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण विधानसभा में दिया
भोपाल।मप्र के गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने गुरूवार 31 मार्च 2011 को अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण राज्य विधानसभा में दिया। विवरणानुसार स्वयं की एलआईसी पालिसी पूर्व में जमा भुगतान होना है 5 लाख 40 हजार 924 रूपये, स्वयं की एलआईसी वार्षिक प्रीमियम 76 हजार 502 रूपये, स्वयं का सहारा इंडिया में सेविंग पालिसी व एफडीआर 3 लाख 11हजार रूपये, नगद एवं बैंकों में जमा राशि स्वयं पुत्र व पुत्रियों सहित 7 लखा 88 हजार 998 रूपये, पुत्र का वित्तीय संस्थानों एवं गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों में जमा 2 लाख 49 हजार रूपये, पुत्र की एलआईसी वार्षिक प्रीमियम 51127 रूपये, पुत्र की सहारा इंडिया में एफडीआर 45 हजार रूपये, पुत्री की सहारा इंडिया में एफडीआर 25 हजार रूपये, पत्नी श्रीमती धनवन्ती को एडवास दो लाख रूपये, चांदी 20 सिक्के, सोने के जेवरात 20 ग्राम, घरेलू सामान 2 लाख 30 हजार रूपये, स्वयं के पास पिस्टल एवं रायफल एक-एक, पुत्र के पास रिवाल्वर एक, पुत्र का प्लाट हारकोटा सीर ग्वालियर में 1400 वर्गफुट, कार इंडिका एक, स्कूटर एक, स्कूटी एक, पावर ट्रेलर ट्रेक्टर एक, दुकान नारायन सिंह लेखराम एण्ड कंपनी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर दुकान व गोदाम आढ़त व व्यापार प्रोपराईटर आयकरदाता नं. एडीएक्सपीके34460 दुकान गोदाम, कृषि भूमि ग्वालियर हारकोटा सीर मकान और फार्म हाउस पैत्रिक 0.512 हेक्टयर, ग्वालियर हारकोटा सीर भूमि पैत्रिक 0.080 हेक्टयर, ग्वालियर गिरवाई में कृषि भूमि 0.039 हेक्टयर, मकान भोपाल में रिवारा टाउनशिप सांसद विधायक परिसर में 26 लाख रूपये जिस पर 1442371 का पंजाब नेशनल बैक का ऋण शेष है। साथ ही श्रीमती धनवन्ती पत्नी नारायन सिंह कुशवाह राज्यमंत्री गृह, परिवहन एवं जेल की चल अचल संपत्ति में स्वयं की एलआईसी वार्षिक प्रीमिय 41445 रूपये, बैंक में जमा राशि नगद एवं एलआईसी वार्षिक प्रीमियक भुगतान सहित 2 लाख 70 हजार 103 रूपये, सोना जेवरात 120 ग्राम, चांदी 750 ग्राम, एक मकान प्रथम तल शिवा काम्प्लेक्टस समाधिया कालोनी लश्कर ग्वालियर, एक प्लाट हारकोटा सीर ग्वालियर 1000 वर्ग फीट में सेट निर्मित, दुकान प्रोपराईटर यूपी आलू ट्रेडिंग कम्पनी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर।

1 comment:

  1. कुशवाह समाज ने मनाई महात्मा फुले की जयंती
    डबरा। अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा एवं कुशवाह समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कुशवाह छात्रावास रामगढ़ में महात्मा ज्योतिवाराव फुले की 183वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर तमाम कुशवाह समाज के लोग एकत्रित हुए। सोमवार को कुशवाह छात्रावास में कुशवाह समाज के लोगों ने ज्योतिवाराव फुले की जयंती मनाई इस अवसर पर समाज बन्धुओं ने महात्मा फुले के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के महामंत्री पर्वत सिंह कुशवाह ने कहा कि ज्योतिवाराव फुले कुशवाह समाज में पैदा हुए और देश के गरीब और उपेक्षित तबके के साथ-साथ सभी को पढ़ने लिखने का अधिकार दिलाने के लिए सशक्त पहल की। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, रूढ़ियों को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया। नगर में यह पहला अवसर पर जब महात्मा फुले की 183वीं जयंती कुशवाह समाज द्वारा मनाई गई है। इस अवसर पर कुशवाह महासभा के प्रदेश महामंत्री पर्वत सिंह कुशवाह, रामनरेश, पोहपसिंह, रामचरणलाल, हरचरणलाल, नारायणदास, मेहरबान सिंह, गौतम बाबू, जयनारायण, प्रकाश कुशवाह, डॉ. भरतलाल, डॉ. बीरबल, हाकिम सिंह, होतम सिंह, देवी सिंह सहित समस्त कुशवाह बन्धु जयंती में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास समिति के सचिव जगत सिंह कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

    ReplyDelete