Sunday 21 December 2008

manoj kushwah



इंदौर -१ से चुनाव जीतने के बाद आदरणीय विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी का स्वागत करते हुवे मनोज कुशवाह और कुशवाह परिवार दिनांक १८ दिश्म्बर २००८ को .



Sunday 14 December 2008

कज्लीगढ़ में पारिवारिक पिकनिक का कार्यक्रम , इंदौर




















कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर ने एक पारिवारिक पिकनिक का प्रोग्राम कज्लिगढ़ में ०७-दिस-२००८ को मनाया था. जिसमे समाज के हर वर्ग से लोग सामिल हुवे थे और सभी ने खुबे आनंद किया. इस प्रोग्राम में २०० लोग सामिल होवे थे । इस कार्यक्रम में बच्चो के खेल कूद का भी इंतेजाम किया गया था । बडो के लिए बेस्ट कपल प्रतियोगिता, मुहावरा प्रतियोगिता एवं तम्बोला का आयोजन भी किया गया था ।

Tuesday 2 September 2008

लव कुश जयंती समारोह लव कुश चौराहा , इंदौर



























कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर के युवा साथियों ने समाज के सभी के साथ लव कुश चौराहे पर लव कुश जयंती चल समारोह के समापन के अवसर पर ३१- अगस्त-२००८ को एम् आर १० रोड लव कुश चौराहा पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी का स्वागत किया, इस अवसर पर समाज के सभी प्रभुध जन एवं बाल सेना मौजूद थे . प्रमुख रूप से मंच पर श्रीमती अलका सैनी जी, श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह , श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह, श्रीमती ज्योति कृष्ण कान्त कुशवाह एवं अन्य महिला सदस्य भी मौजूद थी. इस अवसर पर बाबु साहेब कुशवाह, हंसराज कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, हरेराम कुशवाह, कृष्ण कान्त कुशवाह , जीवन कुशवाह धर्मेन्द्र दुब्गे, विनय कुशवाह, राकेश कुशवाह, संतोष कुशवाह, अमित कुशवाह एवं मनोज कुशवाह ने युवा संगठन की तरफ़ से मधु वर्मा जी का स्वागत किया. श्री मधु वर्मा जी ने कार्यक्रम की शुरुवात गुरु वाल्मीकि (मासूम कुशवाह) हनुमान, लव -कुश जामवंत और वानर सेना का फूल माला से स्वागत किया और कुशवाह समाज युवा संगठन के प्रयासों की सराहना की कुशवाह समाज हित में सुभ विचार रखे.

Monday 1 September 2008

राजबाड़ा से लव कुश चल समारोह , इंदौर


















कुशवाह समाज  इंदौर के नेतृत्व में कुशवाह समाज इंदौर ने ३१- अगस्त -२००८ को लव कुश जयंती पर एक विशाल सामाजिक रैली का आयोजन किया गया, इस रैली में बच्चों को गुरु वाल्मीकि , लव कुश, जामवंत, हनुमान, राम , लक्ष्मण बनाया हुवा था, और विभिन् झाकिया समाज जानो द्वारा तेयार की गई थी, जिसमे करीब २५०० लोग सामिल होए. राजबारा पर विधायक शुश्री उषाजी ठाकुर , पार्षद श्रीमती संजू गोविन्द कुशवाह और सन्तु जी ने हरी झंन्दी दिखा कर इस रैली का शुभारम्भ किया. इस रैली में सभी वरिष्ठ समाज सेवी, समाज के दानदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील , डॉक्टर, इंजिनियर, व्यवसायी , किशान , पायलट, लीडर, राईटर, गृहणी , लेखा अधिकारी तथा आम लोग सामिल हुवे. युवा साथियों में मनोज कुशवाह, हरेराम कुशवाह, कृष्ण कान्त कुशवाह , नरेन्द्र कुशवाह, हंसराज कुशवाह, जीवन कुशवाह, बाबू साहेब कुशवाह, विनय कुशवाह, राकेश कुशवाह,  संतोष कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, मोहनलाल कुशवाह, मनीष कुशवाह, रमेश चंद्र कुशवाह, राजेश परंजिया, टिन्नू कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, मलखान कुशवाह, अजित कुशवाह, अमित कुशवाह, और अन्य युवा साथी सामिल हुवे.

Thursday 14 August 2008

कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर द्वारा बलराम वर्मा जी का स्वागत



कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर के द्वारा श्री बलराम वर्मा जी को सम्पुर्ण म प्र में सर्वश्रेष्ठ पार्षद चुने जाने परे २६- अगस्त-२००८ को होटल अप्सरा, इंदौर में बधाई देते हुए युवा सगठन के धर्मेन्द्र दुब्गे, मनोज कुशवाह, हरेराम कुशवाह, जीवन कुशवाह, कृष्ण कान्त कुशवाह , हंसराज कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह और संतोष कुशवाह ।