कुशवाह समाज इंदौर द्वारा प्रति वर्ष अनुषार इस वर्ष भी हमारे आराध्य देव श्री राम चन्द्र जी के सुपुत्र श्री लुव कुश जी की जयंती दिनांक १३/अगस्त /२०११ को लव कुश चौराहा उज्जैन रोड पर सुबह ९ बजे मनाई जाएगी .
इस कार्यक्रम के साथ ही दिनांक २१/अगस्त/२०११ को आराध्य देव श्री लव कुश का जन्मोत्सव मानाने के
लिए एक भव्य शौभा यात्रा निकाली जाएगी जो की चिमन बाग मैदान से प्रारंभ हो कर गाँधी हॉल पर समाप्त होगी. जिसमे कुशवाह समाज हजारो की
संख्या में शामिल होंगे.
i joining to kushwah club
ReplyDelete