कुशवाह समाज ने मनाई महात्मा फुले की जयंती
अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा एवं कुशवाह समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कुशवाह छात्रावास रामगढ़ में महात्मा ज्योतिवाराव फुले की 183वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर तमाम कुशवाह समाज के लोग एकत्रित हुए। सोमवार को कुशवाह छात्रावास में कुशवाह समाज के लोगों ने ज्योतिवाराव फुले की जयंती मनाई इस अवसर पर समाज बन्धुओं ने महात्मा फुले के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के महामंत्री पर्वत सिंह कुशवाह ने कहा कि ज्योतिवाराव फुले कुशवाह समाज में पैदा हुए और देश के गरीब और उपेक्षित तबके के साथ-साथ सभी को पढ़ने लिखने का अधिकार दिलाने के लिए सशक्त पहल की। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, रूढ़ियों को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया। नगर में यह पहला अवसर पर जब महात्मा फुले की 183वीं जयंती कुशवाह समाज द्वारा मनाई गई है। इस अवसर पर कुशवाह महासभा के प्रदेश महामंत्री पर्वत सिंह कुशवाह, रामनरेश, पोहपसिंह, रामचरणलाल, हरचरणलाल, नारायणदास, मेहरबान सिंह, गौतम बाबू, जयनारायण, प्रकाश कुशवाह, डॉ. भरतलाल, डॉ. बीरबल, हाकिम सिंह, होतम सिंह, देवी सिंह सहित समस्त कुशवाह बन्धु जयंती में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास समिति के सचिव जगत सिंह कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago
No comments:
Post a Comment