Sunday, 14 December 2008

कज्लीगढ़ में पारिवारिक पिकनिक का कार्यक्रम , इंदौर




















कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर ने एक पारिवारिक पिकनिक का प्रोग्राम कज्लिगढ़ में ०७-दिस-२००८ को मनाया था. जिसमे समाज के हर वर्ग से लोग सामिल हुवे थे और सभी ने खुबे आनंद किया. इस प्रोग्राम में २०० लोग सामिल होवे थे । इस कार्यक्रम में बच्चो के खेल कूद का भी इंतेजाम किया गया था । बडो के लिए बेस्ट कपल प्रतियोगिता, मुहावरा प्रतियोगिता एवं तम्बोला का आयोजन भी किया गया था ।

No comments:

Post a Comment