कुशवाह महासभा इंदौर का होली मिलन समारोह
कुशवाह महासभा द्वारा ३ अप्रैल को कुशवाह समाज का होली मिलन समारोह बिजासन माता मंदिर पर मनाया गया . जिसमे इंदौर संभाग (खरगोन, खंडवा, बडवानी, धार, बुरहानपुर, झाबुआ, इंदौर ) एवं उज्जैन , सिहोर, भोपाल, आष्टा,से सामाजिक बंधू पधारे थे . गुलाल का तिलक लगा कर सभी का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता पधारे थे. जिन्होंने समाज के विकास पर और एक जुटता बनाये रखने पर जोर दिया. समाज को १०,००० की आर्थिक मदद भी देने की बात कही.
इस प्रोग्राम के पूर्व होली के दिन कुशवाह समाज द्वारा उन दुखी परिवार के लोगो पर रंग डाला गया जिनके घर कोई गमी हो गयी थी.
No comments:
Post a Comment