Tuesday, 10 February 2009

कुशवाह समाज के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत




कुशवाह समाज के परिचय सम्मेल्लन में दिनांक २५-जन-२००९ को कार्यक्रम में आए अथितियों का स्वागत किया गया । मप्र पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुरा जी ने बुजुर्गो का स्वागत शाल श्री फल से किया. इसके पश्चात कुशवाह समाज युवा संगठन की तरफ़ से भानपुर जी का स्वागत मनोज कुशवाह ने किया । इस अवसर पर इंदौर-१ से नव निर्वाचित विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी पधारे जिनका स्वागत मनोज कुशवाह ने मंच पर जा कर सभी युवा साथियों की और से किया ।





इस के पश्चात कुशवाह समाज युवा संगठन की और से श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ने पार्षद श्रीमती संजू गोविन्द कुशवाह एवं श्रीमती अलका सैनी जी का स्वागत किया ।

No comments:

Post a Comment