Tuesday, 31 August 2010

वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती शोभा यात्रा , इंदौर, म.प्र. भारत








इंदौर 29-अगस्त - २०१० कों कुशवाह महासभा इंदौर के तत्वाधान में कुशवाह समाज कि वीर पराक्रमी लवकुश जयंती पर्व पर सुबह लवकुश चौराहा भोरसला जंक्सन इंदौर से वाहन रेली निकली गयी जिसमे झांकिया, ड़ी.जे.,ढोल तासे, के साथ हजारो लोग दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों में भगवा धवज जिसमे लवकुश का चित्र लगा था ले कर शामिल थे। एक झांकी में लवकुश के स्वरुप कों धारण कर दो बालक मासूम कुशवाह एवं कान्हा कुशवाह बेठे थेभगवान लवकुश कि पूजा अर्चना कर वाहन रेली कों अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह एवं झोन अध्यक्ष एवं पार्षद श्री अशोक कुशवाह जी ने भगवा झंडा दिखा कर रवाना किया












  रैली दोपहर १२ बजे भोराशला से प्रारंभ होकर एम्. आर. १० रोड , टोल टैक्स ओवर ब्रिज , होते हुवे श्री चन्द्र गुप्त मौर्य चौराहे पर पहुचीइसके पूर्व श्री पुष्पेन्द्र कुशवाह (बाला भैया ) मित्र मंडल कि और से टोल टैक्स ओवर ब्रिज पर रैली का स्वागत पुष्प वर्षा कर के किया गया.












श्री
चन्द्र गुप्त मौर्य चौराहे पर पहुच कर कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर कुशवाह जी, श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, श्री अशोक कुशवाह जी, सचिव कुशवाह महासभा श्री मनोज कुशवाह जी , कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोक कुशवाह जी , श्री महेंद्र मांगीलाल जी, श्री टी. ड़ी. पटेल जी, श्री अनिल जी कुशवाह मंत्री प्रतिनिधि, श्री नत्थू लाल जी कुशवाह, श्री शिव नारायण जी कुशवाह ने माल्यार्पण किया













इसके
पश्चात रैली वहा से बापट चौराहा होते हुवे सयाजी होटल के सामने से होते हुवे छोटी भमोरी से पाटनीपुरा पहुची जहाँ पर समाज जनों द्वारा रैली का पुष्प वर्षा कर एवं लोगो का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया फिर रैली मालवा मील से राजकुमार ओवर ब्रिज होते हुवे चिमनबाग मैदान पर पहुची . वहा पर १० मिनट का विश्राम कर यह रैली पैदल चल समारोह में तप्दील हो गयी














इस
भव्य शोभा यात्रा में समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों कों एक रथ पर सवार किया गया जिसमे श्री बाबूलाल जी भानपुर कुशवाह भी विराजमान थेविशाल एवं भव्य पैदल शोभा यात्रा में झांकिया , ड़ी.जे., बेंड-बाजे, घोड़े - बग्घी , एवं अखाड़े के साथ शुरु हुयी इसमें कुशवाह समाज के हजारो महिला, पुरुष, बालक बालिकाओं ने बड़े उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ भाग लिया।











रैली में अतिथिगन माननीय श्री महेंद्र जी हार्डिया राज्य स्वास्थ मंत्री , विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता , पुर्व अध्यक्ष .प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग श्री बाबूलाल जी भानपुर कुशवाह, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रशाद जी कुशवाह,








अखिल
भारतीय कुशवाह महासभा कि राष्ट्रीय सचिव (नव निर्वाचित) श्रीमती राज कुमारी जी कुशवाह भोपाल से पधारे श्री नारायण सिंह जी कुशवाह, श्री लोकमान जी कुशवाह, श्री राम विश्वास जी कुशवाह, श्री तुलसीराम जी कुशवाह, श्री प्रेमनारायण जी कुशवाह , खरगोन से पधारे श्री प्रभाकर जी शाक्य , इंदौर से श्री के. के. मौर्य जी, श्री हुकुम चन्द्र हार्डिया जी, श्री भालचंद्र हार्डिया जी, पार्षद श्री अशोक जी कुशवाह , पार्षद श्री अश्विनी शुक्ल जी , प्रमुख रूप से शामिल हुवे
















शोभायात्रा
चिमनबाग से प्रारंभ होकर चिकमंगलूर चौराहे से उषा फाटक , काछी मोहल्ला , होकर चिकमंगलूर चौराहे से वापस चिमनबाग आईरास्ते में कुशवाह समाज के श्री राम मंदिर ट्रस्ट जुना मिल , श्री राम मंदिर कांच मंदिर ट्रस्ट एवं आम नागरिको ने लवकुश कि झांकी पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया















चिमनबाग पर बने स्टेज पर सभी सम्माननीय अतिथि विराजमान हुवे जहाँ पर सर्वप्रथम भगवान लवकुश के रूप में विराजमान बालको का स्वागत पुष्पमाला से श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री , श्री बाबूलाल जी भानपुर एवं श्री सुदर्शन जी गुप्ता विधायक जी द्वारा किया गया














जिसके
पश्चात समाज के कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह द्वारा श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री ,श्री बाबूलाल भानपुर जी , विधायक सुदर्शन जी गुप्ता एवं विराजमान अतिथियों का स्वागत किया गया श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री का स्वागत श्री मनोज कुशवाह सचिव कुशवाह महासभा इंदौर एवं श्री अनिल कुशवाह संगठन मंत्री एवं मंत्रीजी के प्रतिनिधि ने पुष्प माला पहनकर स्वागत किया.















श्री चैनसिंह जी कुशवाह ने श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह का पुष्प माला से स्वागत किया , श्री सुरेश जी कुशवाह ने प्रांताध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी कुशवाह का, श्री त्रिलोक जी कुशवाह ने श्री तुलसीराम जी कुशवाह का, पार्षद श्री अशोक जी कुशवाह ने विधायक श्री सुदर्शन जी कुशवाह का , श्रीमती राजकुमारी जी कुशवाह राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कुशवाह महासभा का स्वागत श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह एवं श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह ने किया , श्री प्रभाकर शाक्य जी ने श्री बाबूलाल जी कुशवाह का स्वागत पुष्प माला से किया

















जिसके पश्चात समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री गिरधारीलाल जी कुशवाह , श्री बाबूलाल जी कुशवाह एडवोकेट , श्री रामकिशन जी कुशवाह , चल लक्ष्मी नारायण में समाज कामरेड का स्वागत श्री महेंद्र हार्डिया जी पुष्प माला पहना कर एवं लवकुश प्रतिक चिन्ह प्रदान कर किया ।

















सर्वप्रथम
श्रीमती राजकुमारी जी कुशवाह राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कुशवाह महासभा ने सभा कों सम्भोदित किया
अपने संछिप्त भाषण में श्री महेंद्र हार्डिया जी ,श्री बाबूलाल जी भानपुर जी, श्री सुदर्शन जी गुप्ता विधायक , श्री अशोक कुशवाह ने समाज कि एक जुटता प्र जोर दिया तथा जीवन कि मामूली परेशानिया दूर कर समाज हित में कार्य करने कि सलाह दी।












कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मनोज कुशवाह सचिव कुशवाह महासभा इंदौर द्वारा सफलता पूर्वक किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री त्रिलोक जी कुशवाह कोशाध्क्ष कुशवाह महासभा इंदौर ने सभी अतिथियों एवं समाजजनो एवं
कार्यक्रम कि सफलता में कुशवाह महासभा के सभी सदस्यों एवं संपूर्ण कुशवाह समाज का विशेष योगदान का आभार व्यक्त किया।










इस सारे कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि कुशवाह समाज प्रत्येक वर्ष राजबाड़ा पर एकत्रित होकर भव्य शोभा यात्रा निकलता था । परन्तु इस वर्ष म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा एम्. जी. रोड पर रैली व चल समारोह कि रोक लगा रखी हें, इसलिय इंदौर प्रसाशन द्वारा एक माह पूर्व अनुमति मांगने पर भी 28- अगस्त तक अनुमति नहीं दि गयी थी , जिस पर सभी समाज जनों ने न्यायालय कि बात मानते हुवे और सभी समाजो के सामने एक मिशाल पेश करने का द्रण संकल्प कुशवाह महासभा द्वारा लिया गया । चूँकि पूर्व में बांटी गयी सभी सामग्री में गाँधी हॉल पर कार्यक्रम के समापन का उल्लेख किया गया था। रातो रात नए मार्ग कि सुचना पहुचायी गयी तथा सभी व्यवस्थाओ कों परिवर्तित मार्ग कि और मोड़ा गया। इस प्रकार भगवान श्री राम चन्द्र जी कि कृपा से वीर पराक्रमी लवकुश जयंती भव्य शोभा यात्रा का यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुवा ।


जो बोलेगा जय लवकुश,
वो रहेगा हमेशा खुश


जय लव् कुश्






























































10 comments:

  1. manoj ji kushwah samaj ka yeh prayas sach much samaj ke liye ek mishal aur ekjutta ka pratik ban kar ubhrega. aap ke sabhi sathiyo ko meri aur se hardik subh kamnaye. ashok saini, jodhpur

    ReplyDelete
  2. धूमधाम से मनाया कुश जन्मोत्सव

    विदिशा। कुशवाह समाज ने बुधवार को भगवान कुश का जन्मोत्सव मनाया । नवयुवक कुशवाह क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा किरी मोहल्ला स्थित कार्यालय में भगवान कुश की आरती कर प्रसाद वितरित किया। इसके बाद युवाओं ने जुलूस जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल बांटे तथा पांच सदस्यों ने रक्तदान किया।

    बबलू कुशवाह, नवनीत कुशवाह,गोपालसिंह कुशवाह, रूपसिंह कुशवाह एवं दीपक कुशवाह ने रक्तदान किया। मानव सेवा न्यास भवन में गरीबों को भोजन कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र कुशवाह ने की।

    निकली यात्रा
    कुशवाह महासभा द्वारा सत्संग भवन से शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष ज्योति शाह, इंका नेता गोविंद गोयल, शशांक भार्गव, भाजपा नेता लोकेश लोया, महासभा अध्यक्ष पूरनसिंह कुशवाह विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज को शिक्षित होने और प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करने की प्रेरणा दी। इसके बाद भगवान कुश की शोभायात्रा निकाली गई, जिसके समापन पर श्रद्धालु भगवान लव-कुश का ध्वज लेकर करीलाधाम रवाना हुए।

    ReplyDelete
  3. बड़वानी ।परम्परा को कायम रखते हुए शहर के कुशवाह समाज द्वारा धूम-धाम से लवकुश जन्मोत्सव मनाया गया। पूर्व तैयारियों के साथ के साथ कुशवाह समाज द्वारा मनाई जाने वाली लवकुश जयंती उत्सव के दौरान शहर में शोभायात्रा निकाली गई। झांकी में समाज के बालक पुष्पेन्द्र कुशवाह तथा नंदकिशोर कुशवाह को लवकुश के रूप में शृंगारित कर शोभायात्रा निकाली, जिसमें समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे। बैंड-बाजों व डीजे के साथ निकली यात्रा में युवा नाचते-झूमते चल रहे थे। मंगलवार दोपहर पश्चात निकली यात्रा शहर के राम मंदिर के पास कुशवाह समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग देवीसिंह गार्डन, गायत्री मंदिर रोड़, सिर्वी मोहल्ला, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस रोड़, झण्डा चौक, रणजीत चौक, मोटी माता मंदिर, देवी मार्ग, कालिका माता मंदिर से होते हुए पुन: समाज की धर्मशाला पहुंच कर समापन हुआ। इस दौरान कुशवाह समाज के अध्यक्ष नंदराम कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह, किशोर मोगरे, लालाराम कुशवाह, नरेश रायक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। मनाई आराध्यदेव जयंती राजपुर : नगर के कुशवाह समाज के आराध्यदेव भगवान लवकुश की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आगे डीजे साउण्ड पर भजनों की धुन पर युवा नाचते-झूमते चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा में बैण्ड-बाजों के साथ एक सौ एक कन्याएं सिर पर कलश धारण किये कतारबद्ध चल रही थी। शोभायात्रा कुशवाह धर्मशाला से आरंभ होकर गुजरी चौक, जवाहर चौक, तिलक मार्ग से होते हुए कुशवाह समाज के मंदिर पहुंची, यहां महाआरती एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। चल समारोह के अंतिम छोर पर भगवान लवकुश की झांकी का दृश्य बड़ा ही सुन्दर नजर आ रहा था। शोभायात्र के दौरान पटेल परिवार द्वारा फल का वितरण किया गया। धर्मशाला का भूमिपूजन तत्पश्चात समाज की धर्मशाला निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निवृतमान नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन गुप्ता, प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि ओम सोनी, राजाराम कुशवाह, समाज के अध्यक्ष दिनेश पटेल एवं सभी वरिष्ठजन उपस्थित थे। शोभायात्रा समापन पश्चात सम्पूर्ण समाज का सहभोज सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प-गुलाल से स्वागत हुआ। स्वागत द्वार एवं बैनर आदिराजपुर की शोभायात्रा में शामिल समाजजन। लगाये गये थे।

    ReplyDelete
  4. गढ़ाकोटा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जगदीशवार्ड स्थित श्री देव हनुमान मंदिर प्रांगण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव केमुख्य आतिथ्यि एवं कुशवाहा समाज के अध्यक्ष बलराम पटेल की अध्यक्षता में कुश जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री भार्गव द्वारा सर्वप्रथम भगवान लवकुश का पूजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए समाज प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिक द्वारा मंत्री जी का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कुशवाहा समाज के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देतेहुए कृषि एवं सब्जी की खेती को उन्नतशील बनाने हेतु जिस भी कुशवाहा बंधु के यहां पर कुआ नहीं उसे कुआ खुदवाने एवं मोटर पंप हेतु राशि स्वीकृत करा दी जाएगी। समाज की अधूरी धर्मशाला को पूर्ण कराने हेतु एक लाख रूपए स्वीकृत किए। भगवान लवकुश की शोभायात्रा झांकियां सहित भजन मंडली एवं अखाड़े के साथ प्रर्दशित करते हुए प्रमुख मार्गों से निकाली गई। कार्यक्रम में तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया।

    ReplyDelete
  5. राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया आज आएंगे सीहोर

    सीहोर. कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लवकुश की जयंती के मौके पर शहर में चल समारोह निकाला जाएगा। इसमें मप्र शासन के स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया, बाबूलाल भानपुरा, समाज के प्रांतीय अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा, अयोध्या प्रसाद कुशवाहा इन्दौर, किशोरीलाल कुशवाहा जिला अध्यक्ष कांगे्रस कमेटी भोपाल, नत्थूलाल कुशवाहा इन्दौर सहित कई लोग शामिल होंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष रामचंद्र पटेल, सचिव जगदीश कुशवाहा ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

    ReplyDelete
  6. नगर भवन में कुशवाहा महासभा और लव कुश जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में लव-कुश जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान लवकुश की विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार महतो ने किया। सुदेश महतो ने कहा कि सामाजिक संघर्ष के लिए एकाुटता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस समाज के लोगों द्वारा हक के लिए चलाये जा रहे आंदोलन को वह हरस्तर पर सहयोग करने को तत्पर हैं। विशिष्ट अतिथि राकेश महतो ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा के जरिए हमें विशेष पहचान बनाने की जरूरत है। कुशवाहा महासभा प्रदेश सचिव राजू महतो ने लोहरदगा, गुमला विस क्षेत्र को तोड़कर एक-एक अनारक्षित सीट समेत सूबे में डेढ़ सौ सीट बनाने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो ने क्षेत्रीय परिप्रेक्ष्य में कुशवाहा समाज के योगदान के साथ भगवान बु, सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, सदर बल्लभ भाई पटेल की कृतियों का उल्लेख किया। लवकुश बंधुओं को अपने गौरव अतीत को याद कर जागना चाहिए। कार्यक्रम को युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरंद्र महतो, अभय महतो, शैलेश कुमार आदि ने संबोधित किया। इसमें अन्य लोगों के अलावा नीलिमा भारती, गीता देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, गायत्री कुमारी, ललिता देवी, सुमन देवी, पुष्पलता देवी, ममता, आशा, मीरा आदि उपस्थित थे।

    ReplyDelete
  7. कार्यालय संवाददाता। दमोह

    नगर की नव युवक कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव-कुश की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रखे हुए थे। शोभा यात्रा में शामिल युवा बैंड की धुन पर नाचते चल रहे थे। भगवान लव और कुश की जीवंत झांकी इस आयोजन को शोभायमान कर रही थी। तीनगुल्ली के समीप स्थित मुस्की बाबा धाम से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद स्थानीय अंबेडकर चौक के समीप स्थित मानस भवन पहुंची जहां उसका समापन किया गया। यात्रा के दौरान लव-कुश के जयघोष से नगर के गलियारे गूंज रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए लोग मौजूद थे। नवयुवक कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता तरुण पटेल द्वारा लव-कुश का स्वरूप रखे दोनों बच्चों का पूजन किया। शोभायात्रा में महिलाओं के साथ समाज की युवतियों ने अपने सिर पर कलश धारण किए। मानस भवन पहुंची

    शोभायात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, खुशाली पटेल, कोषाध्यक्ष डालचंद पटेल, सचिव गोपाल पटेल, संगठन मंत्री अर्जुन पटैल, श्यामलाल पटेल, नंदकिशोर, दामोदर, सुरेश, बृजेश, हरिशचंद, नीलेश, दुर्गाप्रसाद, गुड्डू, जमना, छोटू, मोहन, तुलसीराम, परमानंद, कृपाल, गंगाराम, दयाराम, रामलाल, पुरूषोत्तम, भगवानदास, गोविंद, ओमकार, आकाश, दशरथ पटेल, श्यामले पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल थे।

    ReplyDelete
  8. Jaagore,Jaagore Jaago Re...
    जुलूस, मेला और लोगों का रेला

    posted by Infovidisha Reporter @ 7:08am, Thursday 26 August 2010.
    विदिशा भगवान कुश जयंती पर कुशवाह समाज के कई कार्यक्रम हुए। भगवान लव-कुश की झांकी के साथ जुलूस निकाला गया। भुजरियों को नाच-गानों के साथ विदा किया। शहर के नीमताल चौराहे पर पारंपरिक मेला लगा। इसमें लोगों ने जमकर खरीदी की। इस अवसर पर हुए दंगल में पहलवानों ने जोर-आजमाइश करते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया।कुश जयंती पर कुशवाह समाज के लोगों ने भगवान कुश की शोभायात्रा निकाली। युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विसर्जित हुईं भुजरियां: शाम के वक्त महिलाओं ने घरों और मंदिरों में रखी भुजरियों को पारंपरिक गीत गाते हुए विदा किया। महिलाएं गीत गाते हुए सिर पर भुजरियों को रखे बेतवा और नीमताल पहुंची, जहां उन्हें विसर्जित किया। इसके पूर्व घरों में भुजरियों की विधि-विधान से आरती की गई। भुजरियों को झूला झुलाकर समृद्घि की कामना करते हुए अगले वर्ष अच्छी वर्षा और फसलें लाने का आग्रह किया। दंगल में की जोर-आजमाइश नीमताल में हुए दंगल में पहलवानों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। स्व. डालचंद बोहत की स्मृति में भैरोनाथ अखाड़ा द्वारा दंगल का आयोजन किया जाता है। विक्की पटेल, कदीर नूरी, संदीप साहू और शेरू आदि ने बताया कि पिछले 11 वर्र्षों से दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, सीहोर, इंदौर और विदिशा तथा आसपास के पहलवानों ने भाग लिया। मेले में जमकर खरीदी भुजरियों के अवसर पर नीमताल चौराहे पर पारंपरिक मेला लगता है। इसमें गृहस्थी से लेकर मनिहारी तक का सामान मौजूद था। महिलाओं ने यहां से चूडिय़ां, श्रृंगार का और घरेलू उपयोग का सामान खरीदा तो बच्चों ने खिलौने। यहीं पर भुजरिया मिलन समारोह भी रखा गया था।

    ReplyDelete
  9. समाज के विकास में युवाओं की महती भूमिका: कुशवाहा
    Mon 30 Aug ,2010 (01:16:52 ,PM)

    सागर: युवा वर्ग समाज को बदलकर एक नई राह पर ले जा सकता है। समाज के विकास में इनकी अहम भूमिका होती है। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश के गृह परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने शनिवार को म्युनिसिपल स्कूल में कुश जयंती समारोह में कही। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जहाँ भगवान और भाग्य साथ होते हैं वहाँ सफलता जरूर मिलती है। युवा वर्ग मे जो सामाजिक चेतना आई है वह आज के समय की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक वर्ग को यह बात समझना होगी। विधायक शैलेन्द्र जैन और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शिक्षित और संगठित समाज पर बल दिया। छावनी परिषद की उपाध्यक्ष पूनम पटैल ने कहा कि हमें भगवान राम सीता के पुत्रों लव कुश के सिद्धांतों को अपनाकर एक नया इतिहास रचना है। महिलाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देना होगी। इस अवसर पर समाज की समितियों द्वारा चल समारोह निकाला गया। जो म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर कटरा बाजार राधा टाकीज से होता हुआ वापस स्कूल पहुँचकर समाप्त हुआ। चल समारोह में सजी झांकी में बच्चे लव कुश का रूप धारण किये थे। राज्यमंत्री श्री कुशवाहा और केबिनेट मंत्री श्री भार्गव द्वारा बाल कलाकारों और अखाड़ों का सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्ञन अखाड़ों को पांच पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डालचंद पटैल, कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा, सांसद भूपेन्द्र सिंह की पत्नी सरोज सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजाराम पटैल, पूरन लाल कुशवाहा, एनपी पटैल, वीरेन्द्र पटेल, ब्रजेश पटैल, राजकुमार पटैल, बिहारी लाल पटैल,गोपाल प्रसाद पटैल, भगवापन सिंह पटैल, रामेश्वर पटैल, प्रमोद पटैल आदि उपस्थित थे।

    ReplyDelete
  10. निज संवाददाता & खुरई
    कुश जयंती के उपलक्ष्य में कुशवाहा समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। उपजेल रोड स्थित देव कौशलकिशोर कुशवाहा समाज मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा परसा चौराहा, झंडा चौक, पठार होते हुए घोरट नाका पर कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई। मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने संकीर्तन किया।
    शोभायात्रा में अखाड़ों के कलाकारों ने करतब दिखाए और दुलदुल घोड़ी का पारंपरिक नृत्य भी हुआ। बालिकाओं ने डांडिया, भांगड़ा सहित बुंदेली संस्कृति के नृत्य प्रस्तुत किए। शोभायात्रा में भगवान लव-कुश एवं संतों की झांकी आर्कषण का केंद्र रही। घोड़ों पर धर्म ध्वजा लहराते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। महाकाली मंदिर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर नारायण सिंह दरैया, धर्मेंद्र सिंह निरतला, अनिरुद्ध सिंह रारोन, अध्यक्ष अरविंद सिंह गोदू, संतोष सिंह नाउखेड़ा,मुन्नासिंह दांगी आदि उपस्थित थे।
    पूर्व नपा अध्यक्ष कमलेश राय, बलराम यादव, संजू दुबे, बंटी मिश्रा, लाखन यादव, संजीव जैन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पं. अरुणोदय चौबे, महंत चरणदास ने समाज को धर्मशाला एवं अन्य समाजसेवा के कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
    शोभायात्रा में कुशवाहा समाज के राजाराम पटेल, बारेलाल कुषवाहा, लक्ष्मण प्रसाद पटेल, गिरीराज कुशवाहा, मुन्नालाल कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा, रमेश,कोमल, परमानंद कुशवाहा, मिट्ठूलाल, करोड़ीलाल, दीपक कुशवाहा, हलकईं, मदन कुशवाहा हरलाल, प्रेमनारायण, मनोहर, मोहन कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे।

    ReplyDelete