वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती के अवसर पर
इंदौर कुशवाह समाज द्वारा दिनांक २४ अगस्त १० कों एम् आर १० स्थित लव् कुश् चौराहे पर कुशवाह समाज के आराध्य देव श्री भगवान लव् कुश् के चित्र पर
श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद , श्री रामेश्वर जी कुशवाह अध्यक्ष कुशवाह महासभा इंदौर, श्री अशोक जी कुशवाह झोन अध्यक्ष एवं पार्षद बी जे पी , श्री शिवनारायण जी कुशवाह पूर्व अध्यक्ष कुशवाह महासभा इंदौर,
श्री मनोज कुशवाह अध्यक्ष सर्व कुशवाह समाज एवं सचिव कुशवाह महासभा इंदौर ,
श्री त्रिलोक जी कुशवाह कोषाध्य्क्ष कुशवाह महासभा इंदौर,
श्री चैन सिंह जी कुशवाह,
श्री राम प्रसाद जी पटेल एवं
श्री नत्थू लाल जी कुशवाह उपाध्यक्ष कुशवाह महासभा इंदौर ,
श्री सुरेश जी कुशवाह सह सचिव कुशवाह महासभा इंदौर ,
श्री राम अवतार जी कुशवाह, श्री किशोरीलाल जी कुशवाह ,
श्री हंसराज जी कुशवाह,श्री नरेन्द्र जी कुशवाह,
श्री हरेराम जी कुशवाह, श्री हरिशंकर जी कुशवाह,
श्री टी ड़ी पटेल जी, श्री परमानन्द जी कुशवाह,
श्री सुनील जी कुशवाह एवं
कुशवाह समाज के समाज जन उपस्थित हुवे और पूजन किया।
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago
आष्टा
ReplyDeleteरक्षा बंधन पर्व के दूसरे दिन बुधवार को भुजरिया पर्व पर कुशवाह व प्रजापति समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को नगर के प्रमुख मार्गों से भुजरिया जुलूस निकाला गया। इस बार भी भाऊपुरा बाबा मंदिर से प्रजापति व अन्य समाज का जुलूस शुरू हुआ, जो गलचौराहा, बुधवारा होते हुए दर्जीपुरा बाजार पहुंचा। यहां कुशवाह समाज क ा जुलूस भी शामिल हो गया। कुशवाह समाज मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद भुजरिया पर्व शुरू हुआ। भुजरिया जुलूस कुशवाह मोहल्ला, बुधवारा, श्री राम मंदिर, परदेशीपुरा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होता हुआ पार्वती नदी पहुंचा। यहां भुजरिया का विसर्जन किया गया। भुजरिया जुलूस का हिंदू उत्सव समिति सहित अनेक संगठनों ने स्वागत किया गया।
नदी के पानी से तोड़ी भुजरिया
बरखेड़ा हसन & ग्राम में भुजारिया जुलूस किशन गोपाल धूत के मकान के सामने से उठा, जो प्रमुख मंदिरों से होता हुआ नदी घाट पहुंचा। लेंगी के बाद महिलाओं ने भुजरियां नदी के पानी से तोड़ीं। इसके बाद हनुमान मंदिर में भुजरियां मिलन सामूहिक रूप से हुआ। अहमदपुर, चरनाल, दोराहा, झरखेड़ा, श्यामपुर, आदि क्षेत्रो में भुजारियां पर्व धूमधाम से मनाया गया।
नर्मदा के तट पर पहुंचे
शाहगंज & नगर में भुजरिया पर्व उत्साह से मनाया गया। महिलाएं भुजरियों को अपने सिर पर रखकर नर्मदा नदी के घाटों पर पहुंचीं जहां उनका विसर्जन किया गया। भुजरिया पर्व को लेकर नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में अघोषित अवकाश रहा। शिक्षक, शिक्षिकाएं भी स्कूलों में कम ही पहुंचे। रक्षा बंधन पर्व का अवकाश २४ अगस्त का था, लेकिन भुजरिया पर्व का अवकाश शासन द्वारा घोषित नहीं किया गया था। इसके बावजूद स्कूलों में छात्र-छात्राएं नहीं पहुंचे