सिहोर में भव्य लव् कुश् जयंती चल समारोह
भगवान राम के अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकडऩे वाले लव और कुश की सवारी धूमधाम से निकाली गई। कुशवाहा समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह में भगवान लवकुश की झांकी को मनमोहक रुप से घोड़े के साथ सजाकर निकाला गया। लव कुश जयंती पर गुरुवार को कुशवाहा समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। चल समारोह दोपहर 12 बजे से भोपाल नाका स्थित कुशवाहा हनुमान मंदिर से शुरु हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गोंं से होकर सुंदर गार्डन पहुंचा। यहां पर चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में डीजे की धुन पर समाज के युवा झूमते हुए चल रहे थे। समारोह में भगवान लवकुश की मनमोहक झांकियां सजाई गई थीं। इसके अलावा समारोह में युवाओं की टोली हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। वहीं सबसे पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान लवकुश के जयघोष करते चल रहीं थीं। इस दौरान कई स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबूलाल भानपुरा, किशोरी लाल पटेल, अयोध्या प्रसाद कुशवाहा, अध्यक्ष कुशवाह महासभा रामेश्वर जी कुशवाह इंदौर, सचिव कुशवाह महासभा इंदौर मनोंज कुशवाहा, कुशवाह महासभा इंदौर के कोशाध्यक्ष त्रिलोक कुशवाह , उपाध्यक्ष नत्थूलाल कुशवाहा, महेंद्र मांगीलाल कुशवाह , गब्बू कुशवाह आष्टा से , बलराम पटेल, इमरत लाल कुशवाहा, कमलेश कुशवहा, दिनेश कुशवाहा पप्पी, धनलाल कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। इन्होंने किया स्वागत : कोतवाली चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने चल समारोह का स्वागत किया। इस दौरान विधायक रमेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, रमाकांत भार्गव, राजेंद्र सिंह राजपूत, सुनील लोवानिया, धर्मेंद्र राठौर, रीना मिश्रा आदि मौजूद थे। कोतवाली चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने आयोजन समिति के अध्यक्षय रामचंद्रर पटेल और जगदीश कुशवाहा का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर मांगीलाल मालवीय, जिन्दी अरोरा, घनश्याम, बिन्नी अरोरा, लवीन अरोरा, नीरज मालवीय, हुकुम सिंह, बलराम जाट, ब्रज जाट, अशू अरोरा, सुनील पाटीदार, अलपेश कल्याणी, राहुल राय, विपिन सोनी, अजय राजपूत थे। बड़ा बाजार में भूरा यादव मित्र मंडल ने भी चल समारोह का स्वागत किया। इस मौके पर राजाराम बड़े भाई, सुरेश साबू, राजेंद्र शर्मा कल्लू, पवन राठौर, महेंद्र सिंह अरोरा, दिनेश भैरवे, राजा प्रजापति, अशोक गौतम, राकेश नामदेव, नर्बदा प्रजापति, सोनू, दीपक, मुकेश, कल्लू राय, सूरज यादव, सतीश, पप्पू गांधी, नाना खत्री आदि मौजूद थे।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया को सिविल अस्पताल में आईसीयू कक्ष का लोकार्पण करना था। वह आए भी लेकिन निर्धारित समय से पहले। उनके एक घंटे पहले अस्पताल पहुंचने व निरीक्षण करने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
ReplyDeleteमंगलवार को इंदौर से भोपाल जाते समय स्वास्थ्य मंत्री श्री हार्डिया को आईसीयू कक्ष के लोकार्पण के लिए आना था। इसकी तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने परिसर में टैंट व मंच बनाए थे। कक्ष का लोकार्पण सुबह ९ बजे निर्धारित किया गया था। इस दिन स्वास्थ्य मंत्री सुबह ७.५५ बजे ही अस्पताल परिसर में दाखिल हो गए। इससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। उस समय अस्पताल में कोई भी डाक्टर ड्यूटी पर नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री के वाहन का हूटर सुनते ही अस्पताल प्रांगण में स्थित क्वार्टर में निवासरत डॉ. एचएल दलोद्रिया व प्रभारी बीएमओ डॉ. केके चतुर्वेदी पहुंचे।
साफ-सफाई न होने पर नाराजगी
मंत्री ने अस्पताल में महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया तो वहां उन्हें साफ-सफाई नहीं दिखाई दी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री के निर्धारित समय से पहले आने की सूचना जैसे ही भाजपा नेताओं को मिली तो उनका वहां पहुंचना शुरू हो गया। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल से निकलकर अपने परिचित भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष राकेश कुशवाह के निवास पर चले गए।
कक्ष का लोकार्पण
जैसे ही लोकार्पण का समय हुआ तो मंत्री अस्पताल पहुंचे और उन्होंने फीता काटकर आईसीयू वार्ड का लोकार्पण किया।
कमियों को किया जाएगा दूर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भोपाल-इंदौर के बीच आष्टा के सिविल अस्पताल का महत्वपूर्ण स्थान है। मैंने सुबह जब निरीक्षण किया तो मुझे यहां पर गंदगी सबसे अधिक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि तीन माह में प्रदेश में ११०0 डॉक्टरों और ४ हजार नर्सों की नियुक्ति होना है। इस प्रक्रिया में तीन माह का समय लगेगा। श्री हार्डिया ने कहा कि जिस कक्ष का लोकार्पण किया गया है, उसमें आक्सीजन सिलेंडर व वेंटीलेटर की कमी है। इसकेलिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है।
विधायक ने सौंपा मांग पत्र
विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने अस्पताल की सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौंपा। इसमें आवासों का निर्माण, डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की मांग शामिल थी। कक्ष निर्माण में दान करने वाले समाजसेवी प्रेमराय मामा का मंच पर स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मान किया। संचालन सुशील संचेती ने किया।
आश्वासन नहीं काम होगा
पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री को पूर्व की घोषणाओं से अवगत कराया जिनमें एक्सरे मशीन, ब्लड स्टोरेज, सोनोग्राफी मशीन आदि थी जो पूरी नहीं हो सकीं। इस पर उन्होंने कहा कि यह मैं कह रहा हूं, आश्वासन नहीं अब काम होगा।
जसमत में जन स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग
नगर मंत्री गबू कु शवाह व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष राकेश कुशवाह के निवास स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री श्री हार्डिया का स्वागत किया। जनपद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर ने अपने वार्ड में उप जनस्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल गजराज मेवाड़ा, माखन कुशवाह, संजीव सोनी, नितिन भट्ट, गिरिजा कुशवाह, निलेश खंडेलवाल, मनीष गौर, प्रेम कुशवाह, जुगल किशोर मालवीय आदि शामिल हैं।
राज्य मंत्री हार्डिया का बढ़ा वजन
ReplyDeleteइंदौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चुनींदा जिम्मेदारियों को अपने पास रखते हुए बाकी अहम काम राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया को सौंपकर उनका वजन बढ़ा दिया है। अब उनकी भूमिका केबिनट मंत्री जैसी हो गई है। अब स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी नस्तियां हार्डिया के माध्यम से ही मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी।
रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग के कामों का बंटवारा किया। इसके बाद इन विभागों के नीति से जुड़े मामले, मंत्री परिषद् को भेजे जाने वाले विषय, संचालक स्तर एवं प्रथम श्रेणी अधिकारियों की नियुक्ति, पदोन्नति, पदस्थापना, ट्रांसफर, प्रतिनियुक्ति, शिकायत, विभागीय जांच, आचरण नियम, अभियोजन स्वीकृति संबंधित नस्तियां हार्डिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी। ये काम राज्यमंत्री स्वयं भी कर सकेंगे।
द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों तथा उनके समकक्ष पदों पर स्वशासी संवर्गो संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की स्थापना से संबंधित ऎसे मामले, जिसमें नियमों और नीति के अनुसार नियुक्ति, पदोन्नति, पदस्थापना, स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति, शिकायत, विभागीय जांच, आचरण नियम, अभियोजन स्वीकृति, अवकाश, सेवानियुक्ति, पेंशन के सभी मामले राज्य मंत्री द्वारा संपादित किए जाएंगे।
विभाग के बजट योजना तथा कार्यक्रमों से संबंधित काम जैसे प्रशासकीय स्वीकृति जारी करना, निविदा स्वीकृत करना, क्रय संबंधी प्रकरण, डिपॉजिट पीडी लेखा में राशि जमा करने तथा आहरण की स्वीकृति संबधी काम भी राज्य मंत्री करेंगे।
विधानसभा, राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, अजा-अजजा आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, निर्घन वर्ग कल्याण आयोग, राज्य सूचना आयोग, लोकायुक्त तथा राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो के मामले तथा नियंत्रक व महालेखा परीक्षक से संबंधित प्रकरण भी निपटाएंगे।