Sunday, 20 December 2009

स्वास्थय राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी का सम्मान

कुशवाह समाज इंदौर द्वारा दिनांक १५-११-२००९ को मा महेन्द्र हार्डिया जी को राज्य मंत्री बनाये जाने के शुभ अवसर पर सम्मान का आयोजन रखा गया था । इस प्रोग्राम में हार्डिया जी के साथ बी जे पी इंदौर के नगर उपाध्यक्ष श्री संतोष जी वर्मा भी मंच पर विराजमान थे । दोनों पधारे हुवे अतिथियों का सभी समाज जानो द्वारा हार्दिक स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।






























सर्वप्रथम आराध्य देव लव् कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया


























































जिसके पश्चात सभी बंधू जनों ने अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।













































































































अपने संछिप्त एवं सारगर्भित भाषण में श्री महेंद्र हार्डिया जी एवं श्री संतोष जी वर्मा ने समाज हित में एक जुट रहने एवं समाज की प्रगति के लिए कार्य करने का सभी को आह्वान किया ।



















Wednesday, 28 October 2009

दीपावली मिलन समारोह

सर्व कुशवाह समाज , इंदौर महानगर द्वारा दिनांक २५/अक्टूबर/२००९ को दीपावली मिलन समारोह

आयोजित
किया गया, यह कार्यक्रम नग के समीप जैन तीर्थ श्री हिन्कार्गिरी पर्वत पर आयोजित किया गया ,
इस कार्यक्रम की शुरुवात हमारे आराध्य देव व् कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ समाजजनो द्वारा एवं युवा साथियों द्वारा किया या





इसके पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात करते हुवे मनोज कुशवाह ने सभी पधारे हुवे माजजनों को दीपावली की शुभ कामनाये दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की सर्वप्रथम शिक्षक श्री रामेश्वर जी कुशवाह ने अपने विचारो में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला , इनके पश्चात् कुशवाह समाज धर्मशाला, अध्यक्ष श्री अशोक जी ने अपने विचार समाज के समक्ष रखे , कुशवाह महासभा , इंदौर के अध्यक्ष श्री शि नारायण जी कुशवाह ने आगामी कार्यक्रम परिचय सम्मेल्लन पर विश्तृत चर्चा की एवं इसे भव्य एवं विशाल रूप में मनाने के लिए समाजजनों को कहा।जिनके बाद समज़सेवि श्री चैन सिंह जी कुशवाह ने आज के समय में पारिवारिक परिचय सम्मलेन एवं सामूहिक विवाह की उपयोगिता पर प्रकाश डाला













































































कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी कुशवाह बंधवो ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन का आनंद लिया