कुशवाह समाज इंदौर द्वारा दिनांक १५-११-२००९ को मा महेन्द्र हार्डिया जी को राज्य मंत्री बनाये जाने के शुभ अवसर पर सम्मान का आयोजन रखा गया था । इस प्रोग्राम में हार्डिया जी के साथ बी जे पी इंदौर के नगर उपाध्यक्ष श्री संतोष जी वर्मा भी मंच पर विराजमान थे । दोनों पधारे हुवे अतिथियों का सभी समाज जानो द्वारा हार्दिक स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।
सर्वप्रथम आराध्य देव लव् कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।
जिसके पश्चात सभी बंधू जनों ने अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।अपने संछिप्त एवं सारगर्भित भाषण में श्री महेंद्र हार्डिया जी एवं श्री संतोष जी वर्मा ने समाज हित में एक जुट रहने एवं समाज की प्रगति के लिए कार्य करने का सभी को आह्वान किया ।