Tuesday, 11 May 2010

अखिल भारतीय कुशवाह महासभा, के चुनाव



जो बोलेगा जय लव् कुश् , वो रहेगा हमेशा खुश















श्री नारायण सिंह कुशवाह जी राज्य मंत्री (गृह, परिवहन एवं जेल ) .प्र. शासन को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के चुनाव में ०८-०५-२०१० को आगरा में सर्वसम्मत्ति से महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया हें । इनके साथ साथ श्री राकेश महतो जी, झारखंड कों महामंत्री एवं श्री युगल किशोर जी झाँसी कों कोषाध्यक्ष चुना गया हें। इस अत्यंत गोरान्वित कर देने वाले क्षणो में, मैं मनोज कुमार कुशवाह, अध्यक्ष, सर्व कुशवाह समाज, इंदौर महानगर कि और से एवं हमारे सभी युवा साथियों कि और से आदरणीय नव नियुक्त अध्यक्ष महोदय को हार्दिक बधाईया देता हूँ , और बधाई उन सभी समाज बन्धुवों कों जिन्होंने इस कार्य में अपना सहयोग दिया

बधाई कर्ता - मनोज कुमार कुशवाह, हंसराज कुशवाह , नरेन्द्र कुशवाह , हरेराम कुशवाह , विनय कुशवाह , अनिल कुशवाह , भगवतीप्रसाद कुशवाह , भीम सिंह कुशवाह , राजेश परंजिया , बाबुसहेब कुशवाह , शेखर कुशवाह , रुपेश कुशवाह , अजय कुशवाह , मलखान सिंह कुशवाह , हेमंत कुशवाह , देवेन्द्र कुशवाह , संजय कुशवाह , सुरेन्द्र कुशवाह , मंगल कुशवाह , रविन्द्र मौर्य , चेतन कुशवाह , शोभाराम कुशवाह , रोशन कुशवाह , दिग्विजय सिंह (टोनी) कुशवाह , विक्रम कुशवाह , अशोक वर्मा , संजीव भदोरिया , आनंद कुशवाह (गुप्ता) , विनय कछावत

श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ,श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह, श्रीमती सरिता हंसराज कुशवाह , श्रीमती रेनू राजेश परान्जिया, श्रीमती विद्या विनय कुशवाह, श्रीमती मधु सुनील कुशवाह

Sunday, 2 May 2010

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के चुनाव की अधिसूचना जारी

जो बोलेगा जय लव् कुश् वो रहेगा हमेशा खुश ।

यदि आप के कंप्यूटर में यह दस्तावेज ठीक से दिखाई नहीं दे रहे हो तो दस्तावेज पर दो बार क्लीक करे, तब यह पढने योग्य हो जायेंगे क्योकि यह दस्तावेज पिक्चर फॉर्म में हें।














अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के चुनाव
दि. मई २०१० को होगे एवं मतदान आगरा में होगाजिसके विभिन्न पदों के लिए निम्न प्रत्यासी रहेंगे.

अध्यक्ष पद के प्रत्यासी -
. श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, इंदौर, .प्र.
. श्री शिवनारायण जी कुशवाह , ग्वालियर, .प्र.
. श्री आलोक जी मेहता , बिहार
. श्री दौलत राम जी, आगरा, .प्र.
. श्री वैद प्रकाश जी , आगरा, .प्र.


महामंत्री पद के प्रत्यासी -
. श्री नारायण सिंह जी कुशवाह , ग्वालियर, .प्र.
. श्री राकेश जी महतो , झारखण्ड
. श्री युगल किशोर जी कुशवाह, झाँसी, .प्र.
. श्री सुदामा प्रसाद जी, गाजीपुर, .प्र.


कोशाध्यक्ष पद के प्रत्यासी -
. श्री प्रेम सिंह जी, ग्वालियर, .प्र.
. श्री लाखन सिंह जी, आगरा, .प्र.
. श्री युगल किशोर जी कुशवाह, झाँसी, .प्र.
४. श्री भारत सिंह जी, दिल्ली