Wednesday, 8 September 2010

कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर म.प्र.






प्रत्येक वर्ष अनुषार इस वर्ष भी कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर म.प्र. में लगातार दो दिनों 24 एवं 25 अक्टूबर 2010 को गाँधी हॉल इंदौर में सुबह ग्यारह बजे से प्रारंभ होगा । इस प्रोग्राम में लगभग दस- बारह हजार सामाजिक बंधू (kushwaha, mourya, shakya, saini mali) देश के कोने कोने से पधारेंगे विवाह योग्य युवक युवतियां अपना परिचय समाज के सामने देंगी । प्रोग्राम में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री श्री राघव जी भाई , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह , परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी , सांसद इंदौर श्रीमती सुमित्रा जी महाजन, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी, इंदौर विकाश प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी, म. प्र.पिछड़ा वर्ग आयोग के पुर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुर जी (कुशवाह), इंदौर नगर निगम के महापोर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश महतो जी , अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, बी जे पी इंदौर के नगर अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी जी , विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी , बी जे पी इंदौर नगर के पुर्व उपाध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी , पार्षद श्रीमती उषा वर्मा जी , पार्षद एवं ज़ोन अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह जी , कों आमंत्रित किया जावेगा एवं हजारों गणमान्य सामाजिक बंधू भी शामिल होंगे । अतः आप भी इस प्रोग्राम में पधारे एवं इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दिखाए । यह प्रोग्राम सामाजिक एकता की मिशाल कायम हो ऐसा प्रयास हम सभी सामाजिक बंधू करे यही आग्रह हे । आप भी अपने परिवार के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पधारे, इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष अनुशार इस वर्ष भी एक परिणय स्मारिका का प्रकाशन किया जावेगा , आप भी चाहे तो अपने विवाह योग्य युवक एवं युवतियों कि डिटेल इस पत्रिका में प्रकाशित करवा सकते हेंआप चाहे तो अपना व्यक्तिगत विज्ञापन, मकान, दुकान, कारोबार, एजंसी, व्यापार, स्कूल, कालेज, दवाखाना, गेरेज, कालोनी, बिल्डिंग, वेब साईट आदि का विज्ञापन प्रकाशित करा सकते हेंहमारे पास विज्ञापन या प्रविष्ठी पहुचाने कि अंतिम तारीख 05 अक्टोबर 2010 हें



संपर्क करे -------

श्री रामेश्वर जी कुशवाह 9926449504
अध्यक्ष , कुशवाह महासभा, इंदौर
श्री राम मंदिर (जुना मिल) ४६, काछी मोहल्ला, इंदौर .प्र
एवं
श्री मनोज कुमार कुशवाह 9753888606,9302510720
सचिव, कुशवाह महासभा, इंदौर म.प्र।
E-mail--- sarvkushwahsamaj@yahoo.com
E-mail---kushwah.mahasabha@gmail.com