कुशवाह समाज भोपाल , द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक २५ दिसंबर १० कों भोपाल में प्रातः १0 बजे से श्री हरी मैरिज गार्डन , हिनोतिया, चांदबढ़ , ८० फिट रोड पर होगा .
जिला इकाइयों के अध्यक्षों एवं महामंत्रियो कि बैठक २६ दिसंबर १० कों प्रातः ११ बजे से श्री हरी मैरिज गार्डन , हिनोतिया, चांदबढ़ , ८० फिट रोड, भोपाल पर होगा .
कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी देवे एवं लेवे ---
प्रांताध्यक्ष - श्री नारायण सिंह जी कुशवाह
३६/३, कांची छोला, विदिशा रोड, भोपाल
0755 - 2739701 , 9425079257
जिलाध्यक्ष - श्री तुलसीराम जी कुशवाह
श्री हरी मैरिज गार्डन , हिनोतिया, चांदबढ़ , भोपाल
9826019787
2
इंदौर में कुशवाह समाज का परिचय सम्मेलन
कुशवाह समाज जाग्रति मंच , इंदौर द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 09 -01 -11 रविवार कों परसरामपुरिया स्कूल, राजमोहल्ला, इंदौर, म.प्र. में आयोजित होगा . जिसमे एक पुस्तक भी प्रकाशित कि जाएगी.
पुस्तक में प्रकाशित करने हेतु विवाह योग्य युवक युवती कि जानकारी देने के अंतिम तारीख 20 -12 -10 हें प्रकशन के लिए प्रत्येक कलर फोटो के साथ विज्ञापन के १५०/- निर्धारित किया गया हें.
संपर्क -----
कार्यालय ---511/9 समाजवादी इन्द्रा नगर
श्री डी सी ठाकरिया मो. 9425956733
श्री कृष्णलाल सोनगरा मो. 9754032329
एड. श्री रमेश जी कुशवाह मो. 9827334664
श्री घनश्याम सजनकर मो. 9926681095
श्री अशोक वर्मा मो. 9425346195
श्री केसरीमल (गुप्ता ) कुशवाह मो. 9826046722
श्री कमल कुशवाह मो. 9826329709
श्री हरेराम जी कुशवाह मो. 9826783413
3
कुशवाह समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सागर में ०२-०१-२०११ प्रात ११ बजे से होगा. स्थान रविन्द्र भवन, गिर्ल्स डिग्री कालेज के पास, बस स्टैंड, सागर. म.प्र.
इस अवसर पर युवक युवतियों के बायोडाटा से भरी एक पुस्तिका का प्रकासन किया जावेगा. जिसमे अपने विवाह योग्य युवक युवती कि जानकारी प्रकाशित करने के लिए २५ दिसम्बर १० के पूर्व सागर पहुचना आवश्यक हें.
संपर्क:--
अध्यक्ष -- श्री गोविन्द पटेल - 9977272739
अंजनी डिजिटल लैब , नगर निगम मार्केट, सागर, म.प्र.
शांति आफसेट , बाहुबली कालोनी माता मढिया, सागर, म.प्र. 9977277954
4
कुशवाहा समाज , ग्वालियर युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कुशवाहा समाज के तत्वाधान में ग्वालियर में दो दिवसीय युवक-युवती परिचय का आयोजन 29 दिसम्बर २०१० को सुबह ११ बजे से होने जा रहा है। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जायेगा। जो समाज बंधू इस परिचय सम्मलेन में शामिल होना चाहते हैं
संपर्क - श्री मानसिंह कुशवाहा जी,
अध्यक्ष ग्वालियर 9302501241 , 9329787317, 9329909468
फार्म प्राप्ति के लिए संपर्क करे - श्री मानसिंह कुशवाहा जी
बुलबुल का पुरा , घासमंडी , ग्वालियर म.प्र.
5
अखिल भारतीय कुशवाह महासभा कि मीटिंग २५-११-१० कों सुबह ११ बजे से होगी .
स्थान ---आशीर्वाद लान , आशा पुरम कालोनी , मंजू टंडन ढाल के समीप,
हरदोई रोड, ठाकुरगंज , लखनऊ, उ.प्र.
संपर्क-- श्रीमती आशा मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , अ.भा.कुशवाह महासभा- 9839022802 , 9935055165
श्री ब्रजेश कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष , उ.प्र. अ.भा.कुशवाह महासभा-9450795396
श्री मदन कुशवाह, प्रदेश महामंत्री, उ.प्र. अ.भा.कुशवाह महासभा-9415645805
6.
मौर्य समाज का परिचय सम्मेलन
21-11-2010 कों मौर्य-मुराई समाज संगठन के तत्वाधान में पिपलिया पाला , इंदौर म .प्र . में प्रातः 11 बजे से होगा . संपर्क- श्री सदाशिव मौर्य 9039094430