"हमारा निरंतर प्रयास " स्वजातीय बंधुओ को संगठित करके समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना................
कुशवाह महासभा इंदौर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कुशवाह समाज युवक - युवती परिचय सम्मेलन २० दिसम्बर २०१५ को चिमन बाघ मैदान इन्दौर में संपन्न हुवा। इस अवसर पर पत्रिका परिणय सूत्र का प्रकाशन किया जिसमे ६७० युवक युवतियों परिचय प्रकशित किया गया. इस शानदार सफल कार्यक्रम लिए आयोजक एवं सभी सहयोगी व्यक्तियों का आभार जिन्होंने परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग किया.
















































