Friday, 3 June 2016

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 2016

































अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 🍁 lucknow मे ही 11 सितम्बर को राष्ट्रीय अधीवेशन और नऐ राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  राष्ट्रीय महासचिव ,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  जो चुनाव जीत कर आयेगें उनको घोषित किए जाएगा । आप सभी अधिक से अधिक सदस्य बनाये जिससे आपके शहर , जिले के लोग महासभा से सीधा जुड सके.  
सदस्य बनने के लिये अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की 250/ की साधारण या फिर 1000 / की आजीवन सदस्यता लेनी होगी । साधारण सदस्य चुनाव मे वोट देने का  और आजीवन सदस्य चुनाव लड़ने की पात्रता रखेगा ।🌺🌺कोई भी आजीवन सदस्य अन्य लोगो को सदस्य बनाने के लिए रशीद बुक मुझ से प्राप्त कर सकते हैं ।🌺🌺 इसी सदस्यता से प्रदेश और जिला ईकाई का निर्माण चुनाव के द्वारा होना निश्चित हुआ है ।🌺🌺🙏🙏  सदा से आपका - मनोज कुशवाह , इंदौर ।