कुशवाह समाज युवा संगठन ने श्रम शिविर चिमनबाघ , इंदौर में वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान एवं बच्चो के लिए पुस्तिका वितरण का एक प्रोग्राम दिनांक ०३-अगस्त-२००८ को आयोजित किया था । इस प्रोग्राम में कुशवाह समाज के सभी वरिष्ठ और युवा समाज सेवी आए थे, जिन्होंने सभी युवा साथियों को आशीर्वाद एवं प्रयासों के लिए सुभकामनाये । सभी वरिष्ठ जानो ने अपने विचार समाज हित में रखे. प्रोग्राम की शुरुवात लव कुश के फोटो पर फूल माला चढा कर एवं दीप जलाकर की गई, इस अवसर पर वरिष्ठ जानो का स्वागत युवा साथियों ने तथा उसके पश्चात युवा साथियों का स्वागत वरिष्ठ जानो ने हार पहनकर किया. प्रोग्राम के अंत में बच्चों को कॉपी एवं पेंसिल एवं प्रसाद स्वरुप लड्डू दिए गए ।
प्रोग्राम का मंच सञ्चालन श्री मनोज कुमार कुशवाह एवं श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ने किया था ।
No comments:
Post a Comment