लव कुश जयंती के अवसर पर
संपूर्ण कुशवाह समाज इंदौर द्वारा दिनाकं १६ अगस्त २००९ को दोपहर १२.३० पर लव कुश चौराहा उज्जैन रोड से एक भव्य वाहन रैली निकाली गयी. सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के सुपुत्रों लव् एवं कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कुशवाह समाज के धर्मगुरु श्री स्वामी अन्सुइयादास जी महाराज द्वारा किया गया। इसके पश्चात् इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी ने आराध्य देव लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की। तत्पश्चात उन्होंने वहां रैली को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वहां रेली में भगवा झंडियाँ लगाये सेकडों दुपहिया वहां, ८-१० कार , ४-५ जीपे, डी जे साउन्ड एवं झांकी एवं ढोल तासे सहित सेकंडों लोग शामिल थे।
इस अवसर पर श्री स्वामी अन्सुइयादास जी महाराज , इंदौर विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी, अंतरराष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद कुशवाह जी, कुशवाह महासभा इंदौर के अध्यक्ष श्री शिवनारायण कुशवाह जी, कुशवाह समाज युवा संगठन के अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह `युवा`, कुशवाह समाज धर्मशाला ,कुशवाह नगर, इंदौर के अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह , कुशवाह जाग्रति मंच , इंदौर के अध्यक्ष श्री टी दी पटेल जी , श्री राम मन्दिर जुना मील काछी मोहल्ला, इंदौर के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद पटेल जी , समाज सेवी श्री बी के सिंह जी, श्री चैन सिंह जी, श्री रामेश्वर कुशवाह जी , श्री रामावतार कुशवाह जी, श्री नरेश पटेल, श्री किशोरीलाल कुशवाह, श्री हरिशंकर कुशवाह, कुशवाह समाज युवा संगठन इंदौर के युवा साथी श्री नरेन्द्र कुशवाह, श्री कमल कुशवाह, श्री हँसराज कुशवाह, श्री हरेराम कुशवाह, श्री बाबु साहेब कुशवाह, श्री सुनील कुशवाह, श्री महेंद्र कुशवाह, श्री पुष्पेंद्र कुशवाह, श्री राकेश कुशवाह, श्री भगवती प्रसाद कुशवाह, श्री भीम सिंह कुशवाह, श्री नाथूलाल कुशवाह, श्री रुपेश कुशवाह, श्री भगवान दास कुशवाह, श्री भीम शंकर कुशवाह, श्री गुरु दत्त कुशवाह, श्री अजय कुशवाह, श्री बबलू कुशवाह, श्री प्रमोद कुशवाह, श्री अमित कुशवाह, श्री आशु कुशवाह, श्री प्रवीण कुशवाह, श्री राजेश कुशवाह, एवं लव् कुश् की वेश भूषा में मासूम कुशवाह, विपुल कुशवाह चिंटू, रिषभ कुशवाह, मयूर कुशवाह एवं हजारो कुशवाह बंधू उपस्थित थे।
यह वाह्नन रैली लव्-कुश् चौराहे से प्रारम्भ होकर एम्। आर १० होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा पहुची जहा पर स्वामी श्री अन्सुइयादास जी महाराज ने सभी के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को जारी रखा। इसके पश्चात रैली बापट चौराहे पर पहुची जहा श्री बी के सिंह जी तथा अन्य ने रैली का स्वागत पुष्पवर्षा से किया । श्री पुष्पेन्द्र कुशवाह (बाला) ने अनेक स्थानों पर रैली को सम्मान प्रदान किया । रैली आगे बढ़ते हुए सायाजी होटल, मनमंदिर सिनेमा, आस्था सिनेमा, नंदा नगर होते हुए पाटनीपुरा चौराहे पर पहुची । यहाँ से मील क्षेत्र होते हुए राजकुमार ओव्ररब्रिज , चिमनबाघ, इमली बाज़ार, सुभाष चोक होते हुए राजबाड़ा पहुची यहाँ रैली ने एक भव्य चल समारोह का रूप ले लिया।
चल समारोह में गुरूजी को एक सजेधजे रथ में विराजीत किया गया जिसमे उनके साथ लव्-कुश् के वेश में मासूम कुशवाह एवं विपुल कुशवाह भी विराजे थे। एक अन्य बग्घी में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भी विराजीत थे। आगे-आगे सफ़ेद घोड़े को पकड़े दो बालक ऋषभ कुशवाह एवं मयूर कुशवाह लव्-कुश् बनकर चल रहे थे। सेकडो स्त्री- पुरूष , बच्चे युवा व बुजुर्ग इस चल समारोह में शामिल थे। विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री बाबूलाल भानपुर जी (कुशवाह) अध्यक्ष पिछडा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश, श्री सुदर्शन गुप्ता जी नगर अध्यक्ष भाजपा इंदौर एवं विधायक क्षेत्र क्र १ , श्री रमेश मेंदोला जी विधायक क्षेत्र क्र २ , श्री महेंद्र हार्डिया जी विधायक क्षेत्र क्र ५ , एवं इंदौर महानगर की महापौर उमाशशि शर्मा जी ने चल समारोह में पैदल चलकर समारोह की गरिमा को बढ़ा दिया तथा इसके साथ-साथ पार्षद श्रीमती संजू गोविन्द कुशवाह , श्रीमती अलका सैनी , श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह, श्रीमती मधु कुशवाह, श्रीमती वैजयंती कुशवाह, श्रीमती शिवदेवी कुशवाह, श्रीमती मंजू सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित हुई । इनके साथ-साथ सेकडो महिलाये चल रही थी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री अनिल कुशवाह श्री दीपक कुशवाह श्री हरी शंकर कुशवाह, श्री सुरेश चंद्र कुशवाह, श्री गोविन्द कुशवाह, श्री नंदा कुशवाह (पहलवान) , श्री रमेश कुशवाह (पहलवान), श्री अजित कुशवाह, श्री विनय कुशवाह, श्री सुजीत कुशवाह, श्री दिनेश कुशवाह, श्री रामचंद्र कुशवाह, श्री विक्रम कुशवाह, श्री गोपी प्रसाद कुशवाह सरपंच जी , श्री दिनेश कुशवाह, श्री मुकेश कुशवाह प्रमुख रूप से चल समारोह में शामिल हुए।
यह चल समारोह राजबाड़ा से प्राम्भ होकर कृष्ण पुरा क्षत्री, श्रीकृष्ण सिनेमा होते हुए जेल रोड , काछी मोहल्ला, अलका सिनेमा पंहुचा जहा कुशवाह परिवार ने चल समारोह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यहाँ से गुरूजी रथ से उतरकर हाथी पर विराजमान् हो गए। इसके बाद चल समारोह काछी मोहल्ला स्थित श्रीराम मन्दिर पाहुचा जहा मन्दिर समिति के लोगो तथा जनता ने पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया। यहाँ से कुछ ही दुरी पर एक और मंच लगा था जहा श्री राम मन्दिर काछी मोहल्ला, जुना मिल द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात चल समारोह एम् जी रोड पर रामप्याउं होते हुए गुरूद्वारे के पास ही कुशवाह जागृति मंच एवं अन्तर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद का संयुक्त मंच लगा था यहाँ अतिथियों का स्वागत पुष्प माला व पुष्पवर्षा से किया गया। इसके बाद चल समारोह गाँधी हॉल पहुचकर एक आमसभा में बदल गया।
यहाँ पर स्वामी जी के साथ सभी सम्मानित अतिथि स्टेज पर विराजमान हुए। सभी पधारे हुए अतिथियों का बारी-बारी से पुष्पमाला द्वारा समाजसेवियों का स्वागत किया गया तथा श्री हरिलाल जी कुशवाह श्री मुन्नालाल जी वर्मा, श्री गिरधारीलाल जी कुशवाह एवं श्री लक्ष्मीनारायण जी कुशवाह कामरेड का विशेष सम्मान श्रीफल एवं पुष्पमाला से किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र हार्डियाजी , श्री बाबूलाल भानपुर जी ने अपने संछिप्त उदबोधन में समाज की कुरीतीयों को तोड़कर समाज के विकाश के लिए कार्य करने की सीख दी। श्री अन्सुइयादास जी स्वामी जी ने सभी को अपने आशीर्वचन से धन्य कर दिया। लव्-कुश् बने सभी बालको में से प्रत्येक को ११०० रु एवं उनको जन्म देने वाली माताओं को प्रशस्ती पत्र देने का वचन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक कुशवाह ने किया एवं आभार श्री टी दी पटेल जी ने माना ।
Hi, kushwaha samah indore M.P . My name is Arvind Kr. Kushwaha , Bassicaly I'm from Bihar at siwan but now in indore last 3 years. I want to sattaled here but I could not meet or attand any program or meeting in our samaj. With profile I am a web developer(s\w developer ) in asp.net with C#. I'm here with my brother who is stading in BCA firn DAVV indire. MAY I CONTACT YOU ACCORDING TO NEED. MY CONTACT NO IS 9977761077/arvindprsd178@gmail.com/arvindimi.cc.cc
ReplyDeleteI want to develope the s\w for our samaj.
ReplyDeletePlz give me oppertunity for that.If anyone program will be there plx inform me
Thanks and regards.
Arvind kushwaha indore
arvindprsd178@gmail.com/arvindimi.cc.cc
9977761077