प्रत्येक वर्ष अनुषार इस वर्ष भी
कुशवाह समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन लगातार दो दिनों २४ एवं २५ जन २०१० को
मालवा मिल जीन मैदान इंदौर में सुबह ग्यारह बजे से प्रारंभ होगा । इस प्रोग्राम में लगभग दस- ग्यारह हजार सामाजिक बंधू देश के कोने कोने से पधारेंगे । प्रोग्राम में अतिथि के रूप में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, स्वस्थ्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी, गृह एवं जेल मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी , उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी , इंदौर विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुर जी (कुशवाह), इंदौर नगर निगम के महापोर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी , बी जे पी इंदौर के नगर अध्यक्ष एवं विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी , बी जे पी इंदौर नगर के उपाध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी , पार्षद श्रीमती उषा वर्मा जी , श्री अशोक कुशवाह जी , एवं हजारों गणमान्य सामाजिक बंधू । अतः आप भी इस प्रोग्राम में पधारे एवं इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दिखाए । यह प्रोग्राम सामाजिक एकता की मिशाल कायम हो ऐसा प्रयास हम सभी सामाजिक बंधू करे यही आग्रह हे । इस तरह की तमाम सामाजिक सुचनाये सर्व कुशवाह समाज की तरफ से समाज बंधुओं को निशुल्क भेजी जाती हें , यदि अभी तक आप के पास ऐसी सुचना नहीं आती हें तो
www.sarvkushwahsamaj.com पर अथवा
9302510720, 9753888606 मो पर नाम पते के साथ भजे।
Badalna aata nahi humko mousmo ki tarah
ReplyDeleteHar ek roop main tera intezaar karte hain
Na tum samet sakoge jise qayamat tak
Kasam tumhari Samaj se itna pyar karte hain.
Kushwah akata jindabad.
Chairman- Jitendra kushwah Love- khush sanstha chhipabarod Dis. Baran Rajasthan 325221.