Tuesday, 22 March 2016

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की इंदौर बैठक

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा 

आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कुशवाहा राकेश महतो जी ,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका सैनी जी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा जी ,  राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सदस्यता प्रभारी  श्री लोकमन कुशवाहा जी , माली समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री मुन्नालाल थनोरे जी , कुशवाह महासभा इंदौर के अध्यक्ष श्री रामेश्वर कुशवाह जी  पूर्व युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह जी सैकड़ो सामाजिक  बंधू के बीच  दिनांक  20  मार्च 2016 को  इंदौर मे अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की सदस्यता के लिए समाजिक बधूंऔ के साथ मिलकर बैठक की ।  सर्व प्रथम कुशवाह समाज धर्मशाला के भूमि दानदाता स्वर्गीय श्री हीरालाल जी कुशवाह मुंशी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । उसके पश्चात कुशवाहा महासभा के आगामी चुनाव और उसकी प्रक्रिया पर चर्चा की गई । साथ ही सदस्यता ग्रहण करने का काम किया गया । बड़े उतसाह के साथ लोगो ने सदस्यता ली और लोगो को जोड़ने के लिए रशीद कट्टे भी  लिऐ । कुछ सवाल जवाब के बाद सभी ने साथ मिलकर भोजन किया ।  स्थान - कुशवाह समाज धर्मशाला, कुशवाह नगर मेनरोड इंदौर