Thursday, 29 January 2009

कुशवाह समाज , इंदौर २६ जनवरी 2009










































कुशवाह समाज के परिचय सम्मेल्लन के समय श्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक/ युवती को प्रोत्साहन के लिए कुशवाह समाज युवा संगठन की और से १,२,३, पुरुष्कार देने और सुझाव और शिकायत बॉक्स के साथ अपने स्टाल पर मनोज कुशवाह , हरेराम कुशवाह , जीवन कुशवाह , नरेन्द्र कुशवाह , कृष्ण कान्त कुशवाह , नरेन्द्र कुशवाह , हंसराज कुशवाह , शेखर कुशवाह एवं युवा साथी. समाज की मदद के लिए तत्पर युवा साथी।
परिचय सम्मेल्लन में श्रेष्ठ परिचय देने के लिए प्रोत्शाहन के लिए पुरुष्कार देते हुवे मनोज कुशवाह,, हंसराज कुशवाह, हरेराम कुशवाह, कृष्ण कान्त कुशवाह,, श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ।

Wednesday, 28 January 2009

कुशवाह समाज अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन , इंदौर






























कुशवाह समाज इंदौर के परिचय सम्मेल्लन में २५-जन २००९ के दोरान श्री बाबूलाल भान्पुराजी ( म प्र पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष) के साथ कुशवाह समाज युवा संगठन के अध्यक्ष मनोज कुशवाह सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुवे एवं युवा संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुवे । कुशवाह समाज के परिचय सम्मलेन में राकेश कुशवाह एवं मित्र मंडल द्वारा सभी आगंतुको के लिए चाय नसते की व्यवस्था निशुल्क की गई थी .

Tuesday, 27 January 2009

कुशवाह समाज युवा संगठन के साथ विधायक सुदर्शनजी

कुशवाह समाज युवा संगठन , इंदौर द्वारा विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी का स्वागत २६- जन - २००९ को कुशवाह समाज के मंच से किया गया । सर्वप्रथम अध्यक्ष मनोज कुशवाह एवं हंसराज कुशवाह ने विधायक महोदय का अभिवादन किया तथा उन्हें मंच पर ले कर आए । विधायक जी का स्वागत कुशवाह समाज युवा संगठन , इंदौर की और से अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया । जिसके पश्चात मनोज कुशवाह ने मंच से संगठन की विस्तृत जानकारी समाज के समक्ष रखी । कार्यक्रम से जाते समय विधायक महोदय संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए संगठन के स्टाल पर रुके , तथा संगठन के हरेरामजी, नरेन्द्रजी, कृष्ण कान्त जी, धर्मेंद्रजी, हंशुजी,शेखरजी,अमितजी, अजितजी,राजेश परजिंयाजी से संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली और युवा संगठन की तारीफ की ।







Friday, 16 January 2009

श्री नारायण सिंह जी के साथ युवा संगठन के युवा




कुशवाह समाज युवा संगठन, इंदौर के युवा भोपाल के प्रोग्राम में दिनांक १६ जन २००९ को श्री नारायण सिंह कुशवाह जी होम, ट्रांसपोर्ट & जेल मंत्री जी को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई देने के पश्चात मेमोरी के लिए फोटो निकलाते हुवे, मनोज कुशवाह, हरेराम कुशवाह, कृष्णकांत कुशवाह, जीवन कुशवाह, धर्मेन्द्र दुब्गे, नरेन्द्र कुशवाह, हंशराज कुशवाह, बाबु साहेब कुशवाह.