कुशवाह समाज युवा संगठन , इंदौर द्वारा विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी का स्वागत २६- जन - २००९ को कुशवाह समाज के मंच से किया गया । सर्वप्रथम अध्यक्ष मनोज कुशवाह एवं हंसराज कुशवाह ने विधायक महोदय का अभिवादन किया तथा उन्हें मंच पर ले कर आए । विधायक जी का स्वागत कुशवाह समाज युवा संगठन , इंदौर की और से अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया । जिसके पश्चात मनोज कुशवाह ने मंच से संगठन की विस्तृत जानकारी समाज के समक्ष रखी । कार्यक्रम से जाते समय विधायक महोदय संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए संगठन के स्टाल पर रुके , तथा संगठन के हरेरामजी, नरेन्द्रजी, कृष्ण कान्त जी, धर्मेंद्रजी, हंशुजी,शेखरजी,अमितजी, अजितजी,राजेश परजिंयाजी से संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली और युवा संगठन की तारीफ की ।
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago
No comments:
Post a Comment