रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सुन
पानी गए न उबरे, मोती मानुष चुन।

जल हे तो कल हे । वरना यह धरती भी मंगल हे ।
जल बचाओ, धरती बचाओ । 
आप पानी को बचाओ , पानी आपको बचायेगा ।

"हमारा निरंतर प्रयास " स्वजातीय बंधुओ को संगठित करके समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना................
रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सुन
पानी गए न उबरे, मोती मानुष चुन।

जल बचाओ, धरती बचाओ । 




कुशवाह समज युवा संगठन, इंदौर के सदस्यों को विशेस उपलब्धियां प्राप्त होने पर उनका स्वागत दिनांक २२-फर -२००९ को बैठक के दोरान किया गया । बैठक अध्यक्ष मनोज कुशवाह के निवास पर हुयी , जिसमे सबसे पहले कुछ नए सदस्य और जुड़े । जिसके पश्चात नरेन्द्र कुशवाह युवा साथी को भा ज पा एन जी ओ प्रकोष्ठ का नगर मंत्री बनाये जाने पर उनका स्वागत भगवती कुशवाह ने फूल माला पहनाकर किया तथा अनिल कुशवाह युवा साथी को विधान सभा क्र ५ के विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी के द्वारा विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर एवं मनोज कुशवाह कों भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा मंडल महामंत्री, स्वय सेवी प्रकोष्ठ,लक्ष्मीबाई मंडल बनाये जाने पर, उनका स्वागत फूल माला पहनाकर नरेन्द्र कुशवाह जी ने किया तथा इस बैठक में अध्यक्ष मनोज कुशवाह , धर्मेन्द्र दुब्गे , नरेन्द्र कुशवाह , हंसराज कुशवाह , भगवती कुशवाह , अमित कुशवाह , अनिल कुशवाह , प्रकाश कुशवाह , डॉ राजेंद्र कुशवाह , रोशन कुशवाह , विजय सिंह कुशवाह , बिहारीलाल कुशवाह तथा अन्य साथी मौजूद थे ।




