Wednesday, 28 July 2010

वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती चल समारोह, इंदौर

जय लव् कुश्
वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती चल समारोह
इंदौर में दिनांक २९ अगस्त २०१० प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जावेगा इस अवसर पर एक वाहन रैली निकली जाएगी जो कि लव् कुश् चौराहा एम्.आर. १० भोरासला, इंदौर से सुबह ११ बजे प्रारंभ होगी जिसमे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी , महिलाए बुजुर्ग, पुरुष बच्चे और नवजवान शामिल होगे. इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह ग्वालियर, स्वास्थय राज्य मंत्री एवं विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी इंदौर , पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुर जी कुशवाह भोपाल एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु जी वर्मा इंदौर, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह शामिल होंगेयह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे राजबाड़ा के पास स्थित चिमनबाग मैदान में पहुचेगा । दोपहर २ बजे एकत्रित विशाल जन समूह के साथ पैदल चल समारोह में बदल जावेगा , इस विशाल चल समारोह में उधोग मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गिय , बी जे पी युवा मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू जी जिराती , इंदौर नगर के महापौर श्री कृष्ण मुरारीजी मोघे, बी जे पी इंदौर के अध्यक्ष श्री शंकर जी लालवानी, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ताजी ,विधायक श्री रमेश जी मंदोला, पार्षद एवं ज़ोन अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह जी, कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह अपनी कुशवाह महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ , समाज सेवी नेता एवं आम जनता शामिल होगी । यह यात्रा गाँधी हॉल पर जा कर समाप्त होगी । इस कार्यक्रम कों कुशवाह महासभा , इंदौर सभी समाज जनों के सहयोग से आयोजित किया हें। आप सभी से इस कार्यक्रम कों गरिमा प्रदान करने का आग्रह हें ।

Wednesday, 7 July 2010

महात्मा ज्योति बा फुले कि प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम, इंदौर, म.प्र.

























इंदौर
में महात्मा ज्योति बा फुले कि प्रतिमा का अनावरण इंदौर विकाश प्राधिकरण द्वारा इंदौर कि पूर्वी रिंग रोड पर दिनांक २५ अप्रेल २०१० कों किया गयाजिसमे इंदौर विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु जी वर्मा, सांसद श्रीमती सुमित्रा जी महाजन, इंदौर के महापोर श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे, विधायक एवं राज्य मंत्री श्री महेंद्र जी हार्डिया, विधायक श्री जीतू जी जिराती, दिल्ली से पधारे सैनी समाज का अध्यक्ष , श्रीमती अलका जी सैनी, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह , सर्व कुशवाह समाज, इंदौर के अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह, सचिव श्री नरेन्द्र जी कुशवाह , श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह, श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह एवं हजारो कुशवाह समाज के , सैनी माली समाज के प्रतिनिधि एवं सदस्य शामिल हुवे




Thursday, 1 July 2010

कुशवाह समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन


कुशवाह समाज के युवक कि ग्वालियर में गोली मारकर हत्या के विरोध में कुशवाह समाज द्वारा प्रदेश में जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा हें तथा आरोपियों कों शीघ्र पकड़ने कि मांग कि जा रही हें इस सन्दर्भ में खरगोन में कुशवाह समाज के लोगो ने २८-०६-१० कों महामहिम राज्यपालजी एवं मुख्यमंत्रीजी के नाम एक ज्ञापन एस ड़ी एम् कों सोपा.