जय लव् कुश्
वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती चल समारोह
इंदौर में दिनांक २९ अगस्त २०१० प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जावेगा । इस अवसर पर एक वाहन रैली निकली जाएगी जो कि लव् कुश् चौराहा एम्.आर. १० भोरासला, इंदौर से सुबह ११ बजे प्रारंभ होगी जिसमे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी , महिलाए बुजुर्ग, पुरुष बच्चे और नवजवान शामिल होगे. इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह ग्वालियर, स्वास्थय राज्य मंत्री एवं विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी इंदौर , पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुर जी कुशवाह भोपाल एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु जी वर्मा इंदौर, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह शामिल होंगे। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे राजबाड़ा के पास स्थित चिमनबाग मैदान में पहुचेगा । दोपहर २ बजे एकत्रित विशाल जन समूह के साथ पैदल चल समारोह में बदल जावेगा , इस विशाल चल समारोह में उधोग मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गिय , बी जे पी युवा मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू जी जिराती , इंदौर नगर के महापौर श्री कृष्ण मुरारीजी मोघे, बी जे पी इंदौर के अध्यक्ष श्री शंकर जी लालवानी, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ताजी ,विधायक श्री रमेश जी मंदोला, पार्षद एवं ज़ोन अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह जी, कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह अपनी कुशवाह महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ , समाज सेवी नेता एवं आम जनता शामिल होगी । यह यात्रा गाँधी हॉल पर जा कर समाप्त होगी । इस कार्यक्रम कों कुशवाह महासभा , इंदौर सभी समाज जनों के सहयोग से आयोजित किया हें। आप सभी से इस कार्यक्रम कों गरिमा प्रदान करने का आग्रह हें ।
NITIN KUSHWAH, KHANDWA, M. P.
6 years ago
kushwah samaj ka yah karyakram vastav me hamare samajik gorav ka pratik he isme samaj ke sabhi logo ko samil hona chahiye. jitendra kushwah, burhanpur, m.p.
ReplyDelete