महात्मा ज्योति बा फुले कि प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम, इंदौर, म.प्र.
इंदौर में महात्मा ज्योति बा फुले कि प्रतिमा का अनावरण इंदौर विकाश प्राधिकरण द्वारा इंदौर कि पूर्वी रिंग रोड पर दिनांक २५ अप्रेल २०१० कों किया गया। जिसमे इंदौर विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मधु जी वर्मा, सांसद श्रीमती सुमित्रा जी महाजन, इंदौर के महापोर श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे, विधायक एवं राज्य मंत्री श्री महेंद्र जी हार्डिया, विधायक श्री जीतू जी जिराती, दिल्ली से पधारे सैनी समाज का अध्यक्ष , श्रीमती अलका जी सैनी, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह , सर्व कुशवाह समाज, इंदौर के अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह, सचिव श्री नरेन्द्र जी कुशवाह , श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह, श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह एवं हजारो कुशवाह समाज के , सैनी माली समाज के प्रतिनिधि एवं सदस्य शामिल हुवे ।
No comments:
Post a Comment