Saturday, 15 January 2011

कुशवाहा समाज के आगामी कार्यक्रम- जनवरी -मार्च 2011

१.   माली  समाज  का  प्रादेशिक युवक युवती परिचय सम्मेलन, इंदौर 

अध्यक्ष --- श्री हुकुमचंद्र जादम जी

दिनांक - २३-जनवरी-२०११

अंतिम तिथि- १६ जनवरी-२०११ 

स्थान- जय हिंद भवन, नगर निगम परिसर, इंदौर म.प्र. 

संपर्क- श्री हुकुमचंद्र जादम जी

मो. 9229471213


२  कुशवाह समाज   का  प्रादेशिक युवक युवती परिचय सम्मेलन, विदिशा 

अध्यक्ष --- श्री नारायण सिंह कुशवाह 

कार्यकारिणी सदस्य- अखिल भारतीय कुशवाह महासभा

दिनांक ३०-जनवरी-२०११

अंतिम दिनांक २०-जनवरी-२०११

स्थान- सत्संग भवन , पुराना बस स्टैंड, विदिशा

संपर्क  --- श्री नारायण सिंह कुशवाह  

मो. 9826322428 

 ३. कुशवाह समाज  का  प्रादेशिक युवक युवती परिचय सम्मेलन, झाँसी, उ.प्र. 

अध्यक्ष--- श्री राजेंद्र प्रसाद कुशवाह 

दिनांक- ०४-फरवरी-२०११

अंतिम दिनांक- २०-जनवरी-२०११ 

स्थान- सत्यम गार्डन, ग्वालियर रोड, झाँसी, उ.प्र.

संपर्क-- श्री राजेंद्र प्रसाद कुशवाह 

मो. 9450075749

 ४.कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, बेटमा , इंदौर 

कुशवाह समाज नवयुवक मंडल , बेटमा, इंदौर  द्वारा 

आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन,

दिनांक - ०८-फरवरी-२०११ (बसंत पंचमी ) 

स्थान- बेटमा, जिला- इंदौर 

संपर्क- अध्यक्ष- श्री दुलीचन्द्र सिसोदिया - 9907229550

महामंत्री- श्री सतीश चोहान- 9009080055

 5.  मुराई मौर्य समाज, इंदौर 

सामूहिक विवाह समारोह 

८-फ़रवरी-२०११ 

स्थान - जमनाबाई  धर्मशाला, पिपलिया पाला, इंदौर

समय सुबह ११ बजे से 

संपर्क- अध्यक्ष- श्री जयराम जी वर्मा    09329421209 

सचिव - श्री  सदाशिव  मौर्य  जी   09926777390, 09039094430

6. कुशवाह समाज   का  राज्य स्तरीय  युवक युवती परिचय सम्मेलन, खरगोन , म.प्र. 

अध्यक्ष - श्री किशोर कुशवाह मो . 9826082853

श्री शांतिलाल कुशवाह मो. 9827895626  

श्री बंसीलाल कुशवाह मो. 9993061549

दिनांक १३ फरवरी-२०११ रविवार

स्थान  --  कुशवाह शिक्षण संस्था, काजलपुरा, खंडवा रोड, खरगोन 

समय प्रातः-- ११ बजे से

पंजीयन शुल्क--- १५०  रूपए 

अंतिम तारिख -- ०७-फर- २०११

संपर्क -   श्री प्रभाकर  शाक्य   मो. 9425980657


७. कुशवाह  समाज  का  परिचय  सम्मेलन  नर्मदापुरम  (होशंगाबाद ) म.प्र. 

अध्यक्ष - श्री शालिग्राम मौर्य  मो. ९८२७३३२८५३

अंतिम तारिख -- ०5-मार्च - २०११

 दिनांक - १३ मार्च २०११

स्थान - एस. पी. एम्. ग्राउंड होशंगाबाद 

समय - दोपहर १२ बजे से

 संपर्क- श्री आर. के. कुशवाह मो. 09926402546

2 comments:

  1. भिंड. भिंड में पुलावली गांव के किसान रघुवीर सिंह कुशवाह ने एक स्कूल के लिए अपना एक करोड़ का 20 कमरों वाला भवन दान कर दिया। इस स्कूल का लोकार्पण 22 जनवरी को प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे।



    गांव के सरपंच रहे 70 वर्षीय रघुवीर कुशवाह का कहना है कि दान करने की हमारे यहां खानदानी परंपरा है। पुलावली गांव में संचालित हाईस्कूल, मिडिल स्कूल के दो कमरों में ही संचालित होता था।



    आसपास के पांच-छह गांवों से छात्र-छात्राएं पुलावली पढ़ने आते हैं। इनके बैठने के लिए यह जगह कम पड़ रही थी, क्योंकि 167 छात्र-छात्राओं को इन कमरों में बैठने में दिक्कत होती थी।



    दैनिक भास्कर से चर्चा में रविवार को श्री कुशवाह ने बताया कि अगर सरकार हमारे गांव में कन्या इंटर कॉलेज खोले तो वे अपना दो करोड़ रुपए कीमत का घर भी उस कॉलेज के लिए दान कर देंगे।



    यह समस्या बुजुर्ग रघुवीरसिंह कुशवाह के ध्यान में थी। तब उन्होंने अपने पिता त्यागी उजागरदास महाराज द्वारा पहलवानों के लिए बनवाए अखाड़े वाले विशाल भवन को स्कूल के लिए दान कर दिया।



    अतिक्रामकों व नेताओं से खफा



    दानवीर श्री कुशवाह अतिक्रमणाकारियों से बेहद खफा हैं। वे कहते हैं कि आजकल लोग स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। नेता हैं कि सिर्फ घोषणाएं ही करते रहते हैं, लेकिन शिक्षा के विकास के लिए स्कूल भवन तक नहीं बनवाते हैं। इस वजह से उन्होंने अपने गांव के स्कूल के विकास के लिए एक भवन दे दिया,अब अपना मकान भी दे देंगे।



    फैक्ट फाइल



    - 02 कमरों में संचालित था पुलावली का शासकीय हाईस्कूल। - 22 दिसंबर को प्राचार्य के नाम लिखा दान पत्र। - 01 करोड़ कीमत का भवन दान में दिया है। - 0.15 हेक्टेयर क्षेत्र में बना है दो मंजिल भवन, जो दान किया है। - 20 कमरों का पक्का निर्मित है दान दिया भवन। - 12वीं तक कन्या कालेज के लिए दो करोड़ का मकान दान देने की घोषणा। - 10वीं तक के स्कूल के लिए दान दिए भवन का लोकार्पण 22 जनवरी को प्रभारी मंत्री नारायणसिंह कुशवाह करेंगे।

    ReplyDelete
  2. बुंडू: बुंडू स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में रविवार को कुशवाहा विकास महासभा के तत्वावधान में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

    समारोह में कुशवाहा जाति की दशा व दिशा को लेकर सरकार की उपेक्षित नीति पर चर्चा की गयी. साथ ही एकता बनाये रखने पर बल दिया गया.

    मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो, अखिल भारतीय कुशवाहा महामंत्री राकेश महतो, महासचिव प्रणव वर्मा, निशांत कुमार सिन्हा, राजीव, चंद्रकिशोर मेहता, सुशील प्रसाद विक्की, राजीव लोचन महतो, रोशन महतो, दिलेश्वर महतो, सुपेन चंद्र कोइरी, राम लक्ष्मण, सुरेंद्र प्रसाद, अवधेश, धीरेंद्र कुशवाहा पूर्व मुखिया हिरण महतो, देवेंद्र सुनील, जीतेंद्र महतो व जीवाधन महतो ओद ने विचार रखें. मौके पर राज्य के विभिन्न शहरों से समाज के लोग शामिल हुए. संचालन राजीव लोचन महतो ने किया.

    ReplyDelete