Saturday, 19 February 2011

खरगोन का युवक युवती परिचय सम्मलेन - 11


खरगोन के प्रादेशिक युवक युवती परिचय सम्मलेन में भगवान लव कुश के पूजन एवं माल्यार्पण के पश्चात् संगठन द्वारा अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री अयोध्या प्रषाद जी कुशवाह का स्वागत किया गया .

उनके पश्चात् श्री बाबूसिंह कुशवाह जी का स्वागत करते हुवे खरगोन के समाजसेवी श्री प्रभाकर जी शाक्य .






कार्यक्रम में इंदौर से पधारे कुशवाह महासभा इंदौर के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह एवं सचिव मनोज कुशवाह अन्य समाजसेवियों के साथ मंच पर विराजित.
कार्यक्रम में महिलायों की शानदार उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई. विवाह योग्य युवतियों ने भी मंच से अपने परिवार का एवं स्वयं का परिचय दिया .




इस कार्यक्रम में परदेश भर से हजारो की तादाद में समाज जन पधारे एवं कार्यक्रम का लाभ लिया.







1 comment:

  1. its great to good effort done by kushwaha samaj , i appreciate the great work , i just say we really need this for development of our community.

    Amit
    www.kushwaha.in

    ReplyDelete