कुशवाह महासभा द्वारा आयोजित समाज के दो दिवसीय राष्ट्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुवे स्वास्थ्य राज्य मंत्री म.प्र. शासन श्री महेंद्र हार्डिया जी, इंदौर के महापोर श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह , कुशवाह महासभा इंदौर के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह. इन्होने भगवान् लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की .
Add caption |
Add caption |
कार्यक्रम में पधारे मंत्रीजी एवं महापोरजी अध्यक्ष द्वारा परिणय समारिका का विमोचन किया गया .
इंदौर के महापोर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी का स्वागत करते हुवे मध्य प्रदेश कुशवाह समाज युवा मौर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुशवाह महासभा इंदौर के सचिव श्री मनोज कुशवाह .
कुशवाह समाज के लोगो को संबोधित करते हुवे स्वस्थ्य राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी .
कुशवाह समाज के लोगो को संबोधित करते हुवे महापोर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी
अखिल भारतीय कुशवाह महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र. शासन में गृह, जेल एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी का स्वागत करते हुवे अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह एवं अन्य सामाजिक जन.
कार्यक्रम में परिणय समारिका का विमोचन करते हुवे आदरणीय मंत्री जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी कुशवाह .
कुशवाह समाज इंदौर के दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मलेन में पधारी विवाह योग्य युवतिया.
परिचय सम्मेलन के प्रथम दिन कार्यक्रम समापन के पश्चात् समाज सेवियों से चर्चा करते हुवे राष्ट्रिय अध्यक्ष.
कुशवाह समाज के दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का मंच सञ्चालन करते हुवे मनोज कुशवाह .
कार्यक्रम के दुसरे दिन भगवन लव कुश का पूजन करते हुवे प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कुशवाह मोर्चा श्री नारायण सिंह कुशवाह, विदिशा
प्रोग्राम में पधारे इंदौर विधानसभा 1 के विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता का स्वागत करते हुवे अध्यक्ष् श्री रामेश्वर जी कुशवाह कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ।
श्री सुदर्शन गुप्ता जी का स्वागत करते हुवे कुशवाह महासभा इंदौर के सचिव मनोज कुशवाह।
मीडिया ने भी अच्छा रिस्पोंस दिया कुशवाह समाज को।
वेबदुनिया में प्रकाशित समाचार
Add caption |
हाथोंहाथ हुआ कुण्डली मिलान
इंदौर , सोमवार, 19 दिसंबर 2011( 13:33 IST )
Webdunia
कहीं परिजन रिश्ते की बात कर रहे थे तो कहीं हाथोंहाथ कम्प्यूटर पर कुण्डली मिलान हो रहा था। यहांॅ कई रिश्ते तय हो गए तो कई की बात चल पड़ी। प्रत्याशियों के अभिभावकों की नजरे पूर समय योग्य उम्मीदवार को तलाशते रहीं। रविवार को शहर में कई परिचय सम्मेलन आयोजित हुए। सम्मेलनों में विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ समाजजनों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कुशवाह समाज का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ।
400 प्रतिभागियों ने दिया परिचय
कुशवाह समाज - गांधी हॉल में आयोजित कुशवाह समाज के परिचय सम्मेलन में लगभग 400 प्रतिभागियों ने मंच से परिचय दिया। सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, उप्र, बिहार, छत्तसीगढ़ से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन गुप्ता, व प्रांतीय अध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह थे। इस अवसर पर 70 आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र व कार्ड भेंट किए गए। 357 नई प्रविष्टियांॅ भी प्राप्त हुई हैं। समारोह में रामेश्वर कुशवाह,मनोज कुशवाह, त्रिलोक कुशवाह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में लगभग समाज के चार हजार लोगों ने शिरकत की।
इंदौर , सोमवार, 19 दिसंबर 2011( 13:33 IST )
Webdunia
कहीं परिजन रिश्ते की बात कर रहे थे तो कहीं हाथोंहाथ कम्प्यूटर पर कुण्डली मिलान हो रहा था। यहांॅ कई रिश्ते तय हो गए तो कई की बात चल पड़ी। प्रत्याशियों के अभिभावकों की नजरे पूर समय योग्य उम्मीदवार को तलाशते रहीं। रविवार को शहर में कई परिचय सम्मेलन आयोजित हुए। सम्मेलनों में विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ समाजजनों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कुशवाह समाज का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ।
400 प्रतिभागियों ने दिया परिचय
कुशवाह समाज - गांधी हॉल में आयोजित कुशवाह समाज के परिचय सम्मेलन में लगभग 400 प्रतिभागियों ने मंच से परिचय दिया। सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, उप्र, बिहार, छत्तसीगढ़ से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन गुप्ता, व प्रांतीय अध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह थे। इस अवसर पर 70 आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र व कार्ड भेंट किए गए। 357 नई प्रविष्टियांॅ भी प्राप्त हुई हैं। समारोह में रामेश्वर कुशवाह,मनोज कुशवाह, त्रिलोक कुशवाह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में लगभग समाज के चार हजार लोगों ने शिरकत की।
manoj ji aapko mera naskar.
ReplyDelete