☘03-01-2017 सुबह विश्व कि प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले जी के जन्मदिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अलका सैनी जी के अहवान पर पूर्व मंत्री विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया जी, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री मधू वर्मा जी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू जी, ओबीसी मोर्चा से श्री मोहन नरवरिया जी , पूर्व एमआईसी सदस्य श्री देव कृष्ण सांखला जी, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज कुशवाहा जी, जयपुरी फुलेरा माली समाज से श्री मुन्ना थलोरे जी, श्री सुनील टांक जी, श्री पावणा जी, श्री हुकुम चदं जादम जी, श्री श्याम मंडावरा जी युवा टीम से श्री मनोज अहलूवादिया जी, संत सावंता समाज से श्री श्याम मेवाड़ा जी, श्री गोरखनाथ भामरे, श्री शिवाजी शिंदे जी, कुशवाहा महासभा इंदौर से श्री रामेश्वर कुशवाह जी, श्री रामप्रसाद पटेल जी, श्री त्रिलोक कुशवाह जी, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती दीक्षा कुशवाह जी, श्रीमती कमला देवी कुशवाह जी , श्रीमती सुषमा कुशवाह जी, श्रीमती किरण कुशवाह जी, करिश्मा कुशवाह , श्री मोनिक मालवीय जी , श्री दीपक मलोरिया जी, एवं सैकड़ो महिला एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर जन्मदिन मनाया वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए प्रयास के लिए सभी को प्रेरित किया ।
जिसके बाद शिक्षक श्रीमती मगंला भामरे जी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया ।
अतं मे सभी लोगो ने वाहन रैली के रूप मे कलेक्टर आफिस जाकर sdm श्री श्रृंगार श्रीवास्तव जी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा जिससे मांग की गई है कि सावित्री बाई फूले जी के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय महिला शिक्षका दिवस के रूप मे मनाया जाऐ । 🍁🍁☘☘