Sunday 21 March 2010

कुशवाह समाज इंदौर का अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन जनवरी - 2010


कुशवाह समाज इंदौर का अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन का विधिवत दीप प्रज्वलित एवं आराध्य देव श्री लव् कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात करते हुवे, एवं स्मारिका "परिणय सूत्र" का विमोचन करते हुवे गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह , स्वास्थय राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी , अध्यक्ष कुशवाह महासभा, इंदौर श्री शिवनारायण जी कुशवाह , अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह , , श्री रामेश्वरजी कुशवाह एवं अन्य समाज जन ।
















सर्वकुशवाह समाज इंदौर द्वारा परिचय सम्मलेन के दोरान मंच पर आकर श्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवती को पुरुष्कृत करते हुवे संगठन के सभी युवा साथी

















श्री अयोध्या प्रसाद जी द्वारा केप्स डाइमंड ट्रस्ट द्वारा समाज के पांच वरिष्ठ समाज सेवियों का शाव्ल श्री फल दे कर सम्मान की गया









मनोज कुमार कुशवाह द्वारा तैयार की गयी कुशवाह समाज की वेब साईट www.kushwahsamaj.
blogspot.com
को वरिष्ठ समाज सेवी अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद, भारत के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह द्वारा समाज को लोकार्पित किया गया. लोकार्पण के लिए कंप्यूटर का विशेष सहयोग युवा साथी हिमांशु महाजन जी का रहा




परिचय सम्मलेन के दोरान मंच से अपना परिचय देती विवाह योग्य युवतिया, हरा रिबन लगाये हुवे सामान्य युवती एवं लाल रिबन लगाये हुवे मांगलिक युवतिया






समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिया दूर दूर से हजारो की संख्या में महिलाये, बच्चे , युवक, युवती एवं बुजूर्ग पधारे थेसभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं कार्यक्रम की सराहना भी की


















इस अवसर पर इंदौर नगर निगम के महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी का स्वागत करते हुवे वरिष्ठ समाज सेवी एवं विचारक श्री महेंद्र मांगीलाल जी कुशवाह
मंच पर विराजमान गृह राज्य मंत्री श्री नारायणसिंह जी कुशवाह, महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी, श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह एवं श्रीमति राजकुमारी जी कुशवाह





श्री गब्बू(गंगारामजी ) कुशवाह आष्टा का स्वागत करते हुवे श्री चैन सिंह जी कुशवाह ,






एवं इंदौर नगर निगम के महापौर श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे का स्वागत करते हुवे कुशवाह महासभा इंदौर के संगठंनमंत्री श्री रामेश्वर जी कुशवाह








इसी तरह कार्यक्रम में पधारे मध्य प्रदेश पिछ्डा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुरा जी का श्री नत्थूलाल जी कुशवाह स्वागत करते हुवे









इस अवसर पर समाज जनों को सम्बोधित करते हुवे राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह ने कहा इसे सामाजिक कार्यक्रम समाज के लिए जरूरी भी हें और समय की मांग भी , आज किसी के पास इतना समय और पैसा नहीं हें की वह जगह जगह जा कर लड़का एवं लड़की तलाशे इस लिए परिचय सम्मलेन होते रहना चाहिए























इस सम्मलेन में पधारे समाज
के सभी लोगो को सम्बोधित करते हुवे श्री बाबूलाल जी भानपुर





इस दो दिनी अखिल भारतीय कुशवाह समाज के परिचय सम्मलेन के मंच का संचालन करते हुवे मनोज कुमार कुशवाह

















कार्यक्रम के समापन से पूर्व कुशवाह महासभा की संपूर्ण कार्यकारिणी स्मृति के लिए फोटो निकालते हुवे















कार्यक्रम में पधारे हमारे समाज के ही श्री संतोष जी वर्मा जो की इंदौर बी जे पी के नगर उपाध्यक्ष भी हें का स्वागत करते हुवे सर्व कुशवाह समाज, इंदौर के अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाह





कार्यक्रम के दोरान समाज के बच्चों को भी पुरुष्कृत किया गया एवं श्री भीमसिंह कुशवाह द्वारा समाज के बच्चों को नगद राशी भी वितरित की गयी, एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए


















कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आदरनीय मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह भी सर्व कुशवाह समाज द्वारा समाज बंधुवो की सहायतार्थ लगाई गयी स्टाल पर पधारे तथा स्म्रति के लिए फोटो निकलाते हुवे.

5 comments:

  1. manoj ji aap ka prayas sarhniya he. hamare samaj ko bhi esi hi tarakki ki talsh thi, ki koi aaye aur is tarah ki unnati ke prayas samaj ke logo ke liye kare. me to pahli baar net par aaya hun vah bhi mere bhatije ke sath, magar ek baat he jo yah rah aap ne pakdi he kabhi chhodana nahi. best of luck. ramesh kushwah, itarsi, m.p.

    ReplyDelete
  2. manoj ji aap ka swajatiya bandhuvo ko sms karke suchna pahuchane ka andaj mujhe to bahut pasand aaya, uspar jab website ki jankari mili aur use dekha to vastav me dil khush ho gaya ki hamare samaj me bhi ab jagrati aa rahi he aur it kranti ka bhi hume labh mil payega. well done, bravoo,nice. dharmendra singh muzzafar nagar

    ReplyDelete
  3. too good .... dipika saini, delhi

    ReplyDelete
  4. wah bhai manoj ji kushwah dil prasanna ho gaya.......apne hum jaise chote logo ka bhi dhyan rakha ,,,,,,,,
    with regards
    Himanshu Mahajan

    ReplyDelete
  5. manoj ji aap ne web site banayi hame dekh kar bahut hi achcha laga ummid karte he, aap yu he pragati ke path par swayam bhi chalenge aur samaj ko bhi le jane ka prayas karenge. shambhunath kushwaha, bhind, m.p.

    ReplyDelete