Friday, 19 March 2010
सैनी (फूल माली) समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन , इंदौर
सैनी (फूल माली) समाज का अखिल भारतीय, परिचय सम्मलेन , इंदौर में आयोजित किया गया इस अवसर पर महात्मा ज्योति बा फुले माली समाज, म.प्र. संस्था के अध्यक्ष श्री हुकुमचंद्र जादम जी कार्यक्रम की शुरुवात की। इस कार्यक्रम की शुरुवात के अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी मुख्य अतिथि थे। आप ने कार्यक्रम की शुरुवात में समाज की एक पत्रिका फुले विचार वाटिका का विमोचन भी किया। अपने भाषण में समाज को संबोधित करते हुवे श्री हार्डिया ने समाज में एक जुटता पर जोर दिया, एवं समाज व्याप्त कुरूतियो कि दूर करते हुवे प्रगति के पथ पर चलने की सीख दी। उन्होंने परिचय सम्मलेन को हमारे समाज की आवश्यकता बताया । श्री हार्डिया जी का स्वागत सर्व कुशवाह समाज के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कुशवाह एवं सचिव श्री नरेन्द्र कुशवाह ने मंच से किया , इनके आलावा सेकडो लोगो ने भी श्री हार्डिया जी एवं श्री वर्मा जी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे भारतीय जनता पार्टी इंदौर के उपाध्यक्ष श्री संतोष वर्मा जी , आपने कार्यक्रम के अवसर पर कहा की हमारे समाज में परिचय सम्मलेन की परम्परा हमारे आराध्य देव भगवान रामचंद्र जी के समय से चली आ रही हें, दूसरे समाजो ने हमारे समाज से ही अनुसरण करते हुवे इस परम्परा को अपनाया हें। हमें भी समाज में एकजुटता लाने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना परिचय मंच पर आ कर समाज के सामने दिया। समाज के सेकड़ो परिवार दूर- दूर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधारे थे। सभी के लिए भोजन पानी की निशुल्क व्यवस्था समाज के द्वारा की गयी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
manoj ji aap ki pahal ko me vandan karta hun aap ne yeh bahut badhiya prayas kiya he hamere samaj ki ek jutta ke liye eses prayaso ki aur adhik awasykta he. prahlaad saini muzffer nagar
ReplyDeletemanoj ji very good hume aap par fakra he, aap ne humare samaj aur vishesh kar hamre sahar Indore ka naam aur unchha kar diya he. samaj seva ke kshetra me yeh kkam hamesha yaad kiya jayega. santosh kushwah, indore
ReplyDelete