Monday 22 March 2010

अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महाधिवेशन


जो बोलेगा जय लव् कुश्, वो रहेगा हमेशा खुश।

अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महाधिवेशन में आप सभी (कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी, माली एवं अन्य सभी स्वजातीय शाखाओं के बंधु ) सादर आमंत्रित हें । महाधिवेशन दिनांक १२-१३ अप्रैल २०१० को हरिद्वार में होगादिनांक १४ अप्रैल १० को कुम्भ का अंतिम शाही स्नान (वैशाखी अमावश्या ) को होगास्थान : वाटिका फार्म, ड़ी, , वी कोलेज के पास , लक्शर रोड , ज्वालापुर, हरिद्वार

धर्म गुरु महंत स्वामी अन्सुइयादास जी के सरक्षण में स्थापित शंखनाद सेवा समिति का मूल उद्देश्य वृहद समाज का बौधिक, अध्यात्मिक, शैक्षणिक , राजनैतिक , नैतिक आर्थिक उत्थान हेंगुरूजी का प्रयास हें की हमारा समाज अनुशासित हो हमारे पूर्वजों यथा भगवान् लव् कुश् , भगवान् गौतम बुद्ध , सम्राट चन्द्र गुप्त मौर्य , चक्रवर्ती सम्राट अशोक, समा सुधारक ज्योति बा फूले, सावित्री बाई फूले , शाकम्भरी देवी द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों गौरव की पुनर्स्थापना करे

अधिवेशन के उद्देश्य :-
  1. समाज में एकता के भाव का संचार व एकीकरण के प्रयास।
  2. समाज के राजनैतिक व शेक्षणिक उत्थान के लिए विचार विमर्श करना।
  3. अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन ।
  4. स्वजातीय गर्व की पुनर्स्थापना के लिए प्रयास ।
  5. समाज के आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण

  6. सुविधाए :- . विश्राम भोजन आदि की सुविधा न्युन्तम शुल्क (रजिस्ट्रेसन आवास शुल्क ००/- रु भोजन शुल्क अतिरिक्त) पर उपलब्ध हें केवल दि. १२-१३अप्रैल की रात्रि को एवं १४ अप्रैल की दोपहर बजे तक उस के बाद सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी
2. हर की पौड़ी से मात्र - किमी दूर
३. दक्ष
मंदिर स्नानघाट से केवल किमी दूर
. बस स्टैण्ड रेल्वे स्टेशन से मात्र किमी दूर




कार्यक्रम दि १२-०४-२०१०, सोमवार :-


प्रातः १० बजे- ध्वजारोहण महंत स्वामी श्री अन्सुइयादास जी महाराज द्वारा
१०.१५ बजे - दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक शंखनाद
१०.३० बजे - स्वागत गान
११.०० बजे - अतिथि स्वागत
११.३० बजे - महामंत्री द्वारा शंखनाद समिति का परिचय एवं उद्देश्य
१२.०० बजे - अतिथि परिचय
०१.०० बजे - मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन
.३० से .०० बजे - मध्याह्न अवकाश
०२.०० बजे से - विशिष्ठ अतिथियों द्वारा उदबोधन
रात्रि बजे से - सांस्कृतिक कार्यक्रम

दि १३--२०१० मंगलवार:-

प्रातः ०९०० बजे- दीप प्रज्वलन
०९.१५ बजे - महासभाओ के अध्यक्षों द्वारा उदबोधन
१२.०० बजे- विभिन्न महासभाओ द्वारा प्रादेशिक बैठके
(राजनैतिक-सामाजिक एवं एकीकरण पर विचार )
से बजे - मध्याह्न अवकाश
से बजे - आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा
बजे से - प्रस्तावों पर निर्णय
बजे से - शंखनाद समिति अध्यक्ष का उदबोधन
बजे से - अतिथियों का स्वागत एवं स्म्रति चिन्ह भेंट
.३० बजे - आभार प्रदर्शन महामंत्री द्वारा

दि १४-०४-२०१० -
दिनांक १४ अप्रैल २०१० को कुम्भ का अंतिम शाही स्नान (वैशाखी
अमावश्या ) को होगा ।
स्थान : वाटिका फार्म, ड़ी, ऐ , वी कालेज के पास , लक्शर रोड , ज्वालापुर, हरिद्वार ।










अधिवेशन में विशेष आमंत्रण समस्त माननीय मंत्रिगण, सांसद , विधायक , पार्षद , शिक्षाविद , बुद्धिजीवी , लेखक, विचारक, चिकित्सक एवं मंच कलाकार आदि

१. मुख्य अतिथि - डॉक्टर श्री प्रताप सिंह शिवप्रसाद हार्डिया ( नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अलंकृत अवार्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड )
२. विशिष्ठ
तिथि - श्री बाबूलाल कुशवाह भानपुर ( अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग .प्र.- कैबिनेट मंत्री दर्जा )
३. विशिष्ठ
अतिथि - श्री नारायण सिंह कुशवाह ( राज्य मंत्री, .प्र. )
४. विशिष्ठ
अतिथि - श्री महेंद्र हार्डिया ( राज्य मंत्री , .प्र.)
५. विशिष्ठ
अतिथि - श्री मधु वर्मा (अध्यक्ष - इंदौर विकास प्राधिकरण- कैबिनेट मंत्री दर्जा)
६. विशिष्ठ
अतिथि - श्री बाबूसिंह कुशवाह (सहकारिता मंत्री .प्र.)
७. विशिष्ठ
अतिथि - श्री भगवानसिंह कुशवाह (ग्राम विकास मंत्री , बिहार )



और आधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
श्री अयोध्या प्रसाद कुशवाह 09926024365, 09893127444,
श्री बी के सिंह 0942531
7235 ,09229117235 ,
श्री अनिल मौर्य 09930253109,
श्री डालचंद
पटेल 09425014363,
श्री नंदरा
म पटेल 09300834063,
श्री अरविन्द कुमार सैनी, 094112072007,
श्री राजेश कुशवाह 09411788052,
श्रीमती प्रभा कुशवाह , 09302989808.

इस संपूर्ण कार्यक्रम के प्रायोजक हें अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा महापरिषद, भारत

चलो हरिद्वार ।
चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार ।




3 comments:

  1. antarrashtriya kushwah mahaadhiveshan ka yah pryash sarahiniya he, is se pahle to hum sabhi kumbh me jaa kar sirf snan kar ke aajate the, magar itihaash me pahli baar yah samagam ho raha he jaha hamare sare swajatiya bhai (kushwaha, mourya, sainy,shakya, evam anya swajatiya) ekatrit ho rahe he aur usse bhi badkar yah ki samaj ki ekta evam gourav ki punarsthpna ke liye pryas kiye jayenge. rohan sainy, udaypur

    ReplyDelete
  2. manoj ji aap ka bahut bahut dhanyawad jo aap ne mujhe sms ke dwara haridwar ki suchna di. mene website par bhi pura programme dekha bahut achchha laga, meri kuchh niji vyasttayo ke karan me haridwar nahi aa pa raha hu magar aaj nahi to kal aap se milna jaroor chahunga aur mene apne jiwan me samaj ki pragati ke liye kya kya prayas kiye batana chahunga. ese hi sms se suchna age bhi pahuchate rahne. aapka moharsingh sainy, jaipur .

    ReplyDelete
  3. Namaskar ! This is R.S.Kushwaha from New Delhi. I became very glad to see this " Kushwaha's website". This is really appreciating. It is natural for human to have attraction towards his own race and caste.
    I also wish to join the family of Kushwaha.Wil u please guide me ?
    My email id is -rs_kushwaha@hotmail.com

    ReplyDelete