Monday, 22 March 2010

अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महाधिवेशन


जो बोलेगा जय लव् कुश्, वो रहेगा हमेशा खुश।

अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महाधिवेशन में आप सभी (कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी, माली एवं अन्य सभी स्वजातीय शाखाओं के बंधु ) सादर आमंत्रित हें । महाधिवेशन दिनांक १२-१३ अप्रैल २०१० को हरिद्वार में होगादिनांक १४ अप्रैल १० को कुम्भ का अंतिम शाही स्नान (वैशाखी अमावश्या ) को होगास्थान : वाटिका फार्म, ड़ी, , वी कोलेज के पास , लक्शर रोड , ज्वालापुर, हरिद्वार

धर्म गुरु महंत स्वामी अन्सुइयादास जी के सरक्षण में स्थापित शंखनाद सेवा समिति का मूल उद्देश्य वृहद समाज का बौधिक, अध्यात्मिक, शैक्षणिक , राजनैतिक , नैतिक आर्थिक उत्थान हेंगुरूजी का प्रयास हें की हमारा समाज अनुशासित हो हमारे पूर्वजों यथा भगवान् लव् कुश् , भगवान् गौतम बुद्ध , सम्राट चन्द्र गुप्त मौर्य , चक्रवर्ती सम्राट अशोक, समा सुधारक ज्योति बा फूले, सावित्री बाई फूले , शाकम्भरी देवी द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों गौरव की पुनर्स्थापना करे

अधिवेशन के उद्देश्य :-
  1. समाज में एकता के भाव का संचार व एकीकरण के प्रयास।
  2. समाज के राजनैतिक व शेक्षणिक उत्थान के लिए विचार विमर्श करना।
  3. अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन ।
  4. स्वजातीय गर्व की पुनर्स्थापना के लिए प्रयास ।
  5. समाज के आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण

  6. सुविधाए :- . विश्राम भोजन आदि की सुविधा न्युन्तम शुल्क (रजिस्ट्रेसन आवास शुल्क ००/- रु भोजन शुल्क अतिरिक्त) पर उपलब्ध हें केवल दि. १२-१३अप्रैल की रात्रि को एवं १४ अप्रैल की दोपहर बजे तक उस के बाद सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी
2. हर की पौड़ी से मात्र - किमी दूर
३. दक्ष
मंदिर स्नानघाट से केवल किमी दूर
. बस स्टैण्ड रेल्वे स्टेशन से मात्र किमी दूर




कार्यक्रम दि १२-०४-२०१०, सोमवार :-


प्रातः १० बजे- ध्वजारोहण महंत स्वामी श्री अन्सुइयादास जी महाराज द्वारा
१०.१५ बजे - दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक शंखनाद
१०.३० बजे - स्वागत गान
११.०० बजे - अतिथि स्वागत
११.३० बजे - महामंत्री द्वारा शंखनाद समिति का परिचय एवं उद्देश्य
१२.०० बजे - अतिथि परिचय
०१.०० बजे - मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन
.३० से .०० बजे - मध्याह्न अवकाश
०२.०० बजे से - विशिष्ठ अतिथियों द्वारा उदबोधन
रात्रि बजे से - सांस्कृतिक कार्यक्रम

दि १३--२०१० मंगलवार:-

प्रातः ०९०० बजे- दीप प्रज्वलन
०९.१५ बजे - महासभाओ के अध्यक्षों द्वारा उदबोधन
१२.०० बजे- विभिन्न महासभाओ द्वारा प्रादेशिक बैठके
(राजनैतिक-सामाजिक एवं एकीकरण पर विचार )
से बजे - मध्याह्न अवकाश
से बजे - आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा
बजे से - प्रस्तावों पर निर्णय
बजे से - शंखनाद समिति अध्यक्ष का उदबोधन
बजे से - अतिथियों का स्वागत एवं स्म्रति चिन्ह भेंट
.३० बजे - आभार प्रदर्शन महामंत्री द्वारा

दि १४-०४-२०१० -
दिनांक १४ अप्रैल २०१० को कुम्भ का अंतिम शाही स्नान (वैशाखी
अमावश्या ) को होगा ।
स्थान : वाटिका फार्म, ड़ी, ऐ , वी कालेज के पास , लक्शर रोड , ज्वालापुर, हरिद्वार ।










अधिवेशन में विशेष आमंत्रण समस्त माननीय मंत्रिगण, सांसद , विधायक , पार्षद , शिक्षाविद , बुद्धिजीवी , लेखक, विचारक, चिकित्सक एवं मंच कलाकार आदि

१. मुख्य अतिथि - डॉक्टर श्री प्रताप सिंह शिवप्रसाद हार्डिया ( नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अलंकृत अवार्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड )
२. विशिष्ठ
तिथि - श्री बाबूलाल कुशवाह भानपुर ( अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग .प्र.- कैबिनेट मंत्री दर्जा )
३. विशिष्ठ
अतिथि - श्री नारायण सिंह कुशवाह ( राज्य मंत्री, .प्र. )
४. विशिष्ठ
अतिथि - श्री महेंद्र हार्डिया ( राज्य मंत्री , .प्र.)
५. विशिष्ठ
अतिथि - श्री मधु वर्मा (अध्यक्ष - इंदौर विकास प्राधिकरण- कैबिनेट मंत्री दर्जा)
६. विशिष्ठ
अतिथि - श्री बाबूसिंह कुशवाह (सहकारिता मंत्री .प्र.)
७. विशिष्ठ
अतिथि - श्री भगवानसिंह कुशवाह (ग्राम विकास मंत्री , बिहार )



और आधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
श्री अयोध्या प्रसाद कुशवाह 09926024365, 09893127444,
श्री बी के सिंह 0942531
7235 ,09229117235 ,
श्री अनिल मौर्य 09930253109,
श्री डालचंद
पटेल 09425014363,
श्री नंदरा
म पटेल 09300834063,
श्री अरविन्द कुमार सैनी, 094112072007,
श्री राजेश कुशवाह 09411788052,
श्रीमती प्रभा कुशवाह , 09302989808.

इस संपूर्ण कार्यक्रम के प्रायोजक हें अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा महापरिषद, भारत

चलो हरिद्वार ।
चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार । चलो हरिद्वार ।




Sunday, 21 March 2010

कुशवाह समाज इंदौर का अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन जनवरी - 2010


कुशवाह समाज इंदौर का अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन का विधिवत दीप प्रज्वलित एवं आराध्य देव श्री लव् कुश् के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात करते हुवे, एवं स्मारिका "परिणय सूत्र" का विमोचन करते हुवे गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह , स्वास्थय राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया जी , अध्यक्ष कुशवाह महासभा, इंदौर श्री शिवनारायण जी कुशवाह , अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह , , श्री रामेश्वरजी कुशवाह एवं अन्य समाज जन ।
















सर्वकुशवाह समाज इंदौर द्वारा परिचय सम्मलेन के दोरान मंच पर आकर श्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवती को पुरुष्कृत करते हुवे संगठन के सभी युवा साथी

















श्री अयोध्या प्रसाद जी द्वारा केप्स डाइमंड ट्रस्ट द्वारा समाज के पांच वरिष्ठ समाज सेवियों का शाव्ल श्री फल दे कर सम्मान की गया









मनोज कुमार कुशवाह द्वारा तैयार की गयी कुशवाह समाज की वेब साईट www.kushwahsamaj.
blogspot.com
को वरिष्ठ समाज सेवी अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद, भारत के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह द्वारा समाज को लोकार्पित किया गया. लोकार्पण के लिए कंप्यूटर का विशेष सहयोग युवा साथी हिमांशु महाजन जी का रहा




परिचय सम्मलेन के दोरान मंच से अपना परिचय देती विवाह योग्य युवतिया, हरा रिबन लगाये हुवे सामान्य युवती एवं लाल रिबन लगाये हुवे मांगलिक युवतिया






समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिया दूर दूर से हजारो की संख्या में महिलाये, बच्चे , युवक, युवती एवं बुजूर्ग पधारे थेसभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं कार्यक्रम की सराहना भी की


















इस अवसर पर इंदौर नगर निगम के महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी का स्वागत करते हुवे वरिष्ठ समाज सेवी एवं विचारक श्री महेंद्र मांगीलाल जी कुशवाह
मंच पर विराजमान गृह राज्य मंत्री श्री नारायणसिंह जी कुशवाह, महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी, श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह एवं श्रीमति राजकुमारी जी कुशवाह





श्री गब्बू(गंगारामजी ) कुशवाह आष्टा का स्वागत करते हुवे श्री चैन सिंह जी कुशवाह ,






एवं इंदौर नगर निगम के महापौर श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे का स्वागत करते हुवे कुशवाह महासभा इंदौर के संगठंनमंत्री श्री रामेश्वर जी कुशवाह








इसी तरह कार्यक्रम में पधारे मध्य प्रदेश पिछ्डा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल भानपुरा जी का श्री नत्थूलाल जी कुशवाह स्वागत करते हुवे









इस अवसर पर समाज जनों को सम्बोधित करते हुवे राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह ने कहा इसे सामाजिक कार्यक्रम समाज के लिए जरूरी भी हें और समय की मांग भी , आज किसी के पास इतना समय और पैसा नहीं हें की वह जगह जगह जा कर लड़का एवं लड़की तलाशे इस लिए परिचय सम्मलेन होते रहना चाहिए























इस सम्मलेन में पधारे समाज
के सभी लोगो को सम्बोधित करते हुवे श्री बाबूलाल जी भानपुर





इस दो दिनी अखिल भारतीय कुशवाह समाज के परिचय सम्मलेन के मंच का संचालन करते हुवे मनोज कुमार कुशवाह

















कार्यक्रम के समापन से पूर्व कुशवाह महासभा की संपूर्ण कार्यकारिणी स्मृति के लिए फोटो निकालते हुवे















कार्यक्रम में पधारे हमारे समाज के ही श्री संतोष जी वर्मा जो की इंदौर बी जे पी के नगर उपाध्यक्ष भी हें का स्वागत करते हुवे सर्व कुशवाह समाज, इंदौर के अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाह





कार्यक्रम के दोरान समाज के बच्चों को भी पुरुष्कृत किया गया एवं श्री भीमसिंह कुशवाह द्वारा समाज के बच्चों को नगद राशी भी वितरित की गयी, एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए


















कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आदरनीय मंत्री श्री नारायण सिंह जी कुशवाह भी सर्व कुशवाह समाज द्वारा समाज बंधुवो की सहायतार्थ लगाई गयी स्टाल पर पधारे तथा स्म्रति के लिए फोटो निकलाते हुवे.