Tuesday, 31 August 2010

वीर पराक्रमी लव् कुश् जयंती शोभा यात्रा , इंदौर, म.प्र. भारत








इंदौर 29-अगस्त - २०१० कों कुशवाह महासभा इंदौर के तत्वाधान में कुशवाह समाज कि वीर पराक्रमी लवकुश जयंती पर्व पर सुबह लवकुश चौराहा भोरसला जंक्सन इंदौर से वाहन रेली निकली गयी जिसमे झांकिया, ड़ी.जे.,ढोल तासे, के साथ हजारो लोग दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों में भगवा धवज जिसमे लवकुश का चित्र लगा था ले कर शामिल थे। एक झांकी में लवकुश के स्वरुप कों धारण कर दो बालक मासूम कुशवाह एवं कान्हा कुशवाह बेठे थेभगवान लवकुश कि पूजा अर्चना कर वाहन रेली कों अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह एवं झोन अध्यक्ष एवं पार्षद श्री अशोक कुशवाह जी ने भगवा झंडा दिखा कर रवाना किया












  रैली दोपहर १२ बजे भोराशला से प्रारंभ होकर एम्. आर. १० रोड , टोल टैक्स ओवर ब्रिज , होते हुवे श्री चन्द्र गुप्त मौर्य चौराहे पर पहुचीइसके पूर्व श्री पुष्पेन्द्र कुशवाह (बाला भैया ) मित्र मंडल कि और से टोल टैक्स ओवर ब्रिज पर रैली का स्वागत पुष्प वर्षा कर के किया गया.












श्री
चन्द्र गुप्त मौर्य चौराहे पर पहुच कर कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर कुशवाह जी, श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह, श्री अशोक कुशवाह जी, सचिव कुशवाह महासभा श्री मनोज कुशवाह जी , कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोक कुशवाह जी , श्री महेंद्र मांगीलाल जी, श्री टी. ड़ी. पटेल जी, श्री अनिल जी कुशवाह मंत्री प्रतिनिधि, श्री नत्थू लाल जी कुशवाह, श्री शिव नारायण जी कुशवाह ने माल्यार्पण किया













इसके
पश्चात रैली वहा से बापट चौराहा होते हुवे सयाजी होटल के सामने से होते हुवे छोटी भमोरी से पाटनीपुरा पहुची जहाँ पर समाज जनों द्वारा रैली का पुष्प वर्षा कर एवं लोगो का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया फिर रैली मालवा मील से राजकुमार ओवर ब्रिज होते हुवे चिमनबाग मैदान पर पहुची . वहा पर १० मिनट का विश्राम कर यह रैली पैदल चल समारोह में तप्दील हो गयी














इस
भव्य शोभा यात्रा में समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों कों एक रथ पर सवार किया गया जिसमे श्री बाबूलाल जी भानपुर कुशवाह भी विराजमान थेविशाल एवं भव्य पैदल शोभा यात्रा में झांकिया , ड़ी.जे., बेंड-बाजे, घोड़े - बग्घी , एवं अखाड़े के साथ शुरु हुयी इसमें कुशवाह समाज के हजारो महिला, पुरुष, बालक बालिकाओं ने बड़े उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ भाग लिया।











रैली में अतिथिगन माननीय श्री महेंद्र जी हार्डिया राज्य स्वास्थ मंत्री , विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता , पुर्व अध्यक्ष .प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग श्री बाबूलाल जी भानपुर कुशवाह, अंतर्राष्ट्रीय कुशवाह महापरिषद के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रशाद जी कुशवाह,








अखिल
भारतीय कुशवाह महासभा कि राष्ट्रीय सचिव (नव निर्वाचित) श्रीमती राज कुमारी जी कुशवाह भोपाल से पधारे श्री नारायण सिंह जी कुशवाह, श्री लोकमान जी कुशवाह, श्री राम विश्वास जी कुशवाह, श्री तुलसीराम जी कुशवाह, श्री प्रेमनारायण जी कुशवाह , खरगोन से पधारे श्री प्रभाकर जी शाक्य , इंदौर से श्री के. के. मौर्य जी, श्री हुकुम चन्द्र हार्डिया जी, श्री भालचंद्र हार्डिया जी, पार्षद श्री अशोक जी कुशवाह , पार्षद श्री अश्विनी शुक्ल जी , प्रमुख रूप से शामिल हुवे
















शोभायात्रा
चिमनबाग से प्रारंभ होकर चिकमंगलूर चौराहे से उषा फाटक , काछी मोहल्ला , होकर चिकमंगलूर चौराहे से वापस चिमनबाग आईरास्ते में कुशवाह समाज के श्री राम मंदिर ट्रस्ट जुना मिल , श्री राम मंदिर कांच मंदिर ट्रस्ट एवं आम नागरिको ने लवकुश कि झांकी पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया















चिमनबाग पर बने स्टेज पर सभी सम्माननीय अतिथि विराजमान हुवे जहाँ पर सर्वप्रथम भगवान लवकुश के रूप में विराजमान बालको का स्वागत पुष्पमाला से श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री , श्री बाबूलाल जी भानपुर एवं श्री सुदर्शन जी गुप्ता विधायक जी द्वारा किया गया














जिसके
पश्चात समाज के कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी कुशवाह द्वारा श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री ,श्री बाबूलाल भानपुर जी , विधायक सुदर्शन जी गुप्ता एवं विराजमान अतिथियों का स्वागत किया गया श्री महेंद्र हार्डिया जी स्वास्थ राज्य मंत्री का स्वागत श्री मनोज कुशवाह सचिव कुशवाह महासभा इंदौर एवं श्री अनिल कुशवाह संगठन मंत्री एवं मंत्रीजी के प्रतिनिधि ने पुष्प माला पहनकर स्वागत किया.















श्री चैनसिंह जी कुशवाह ने श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह का पुष्प माला से स्वागत किया , श्री सुरेश जी कुशवाह ने प्रांताध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी कुशवाह का, श्री त्रिलोक जी कुशवाह ने श्री तुलसीराम जी कुशवाह का, पार्षद श्री अशोक जी कुशवाह ने विधायक श्री सुदर्शन जी कुशवाह का , श्रीमती राजकुमारी जी कुशवाह राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कुशवाह महासभा का स्वागत श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह एवं श्रीमती प्रीती नरेन्द्र कुशवाह ने किया , श्री प्रभाकर शाक्य जी ने श्री बाबूलाल जी कुशवाह का स्वागत पुष्प माला से किया

















जिसके पश्चात समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री गिरधारीलाल जी कुशवाह , श्री बाबूलाल जी कुशवाह एडवोकेट , श्री रामकिशन जी कुशवाह , चल लक्ष्मी नारायण में समाज कामरेड का स्वागत श्री महेंद्र हार्डिया जी पुष्प माला पहना कर एवं लवकुश प्रतिक चिन्ह प्रदान कर किया ।

















सर्वप्रथम
श्रीमती राजकुमारी जी कुशवाह राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कुशवाह महासभा ने सभा कों सम्भोदित किया
अपने संछिप्त भाषण में श्री महेंद्र हार्डिया जी ,श्री बाबूलाल जी भानपुर जी, श्री सुदर्शन जी गुप्ता विधायक , श्री अशोक कुशवाह ने समाज कि एक जुटता प्र जोर दिया तथा जीवन कि मामूली परेशानिया दूर कर समाज हित में कार्य करने कि सलाह दी।












कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मनोज कुशवाह सचिव कुशवाह महासभा इंदौर द्वारा सफलता पूर्वक किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री त्रिलोक जी कुशवाह कोशाध्क्ष कुशवाह महासभा इंदौर ने सभी अतिथियों एवं समाजजनो एवं
कार्यक्रम कि सफलता में कुशवाह महासभा के सभी सदस्यों एवं संपूर्ण कुशवाह समाज का विशेष योगदान का आभार व्यक्त किया।










इस सारे कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि कुशवाह समाज प्रत्येक वर्ष राजबाड़ा पर एकत्रित होकर भव्य शोभा यात्रा निकलता था । परन्तु इस वर्ष म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा एम्. जी. रोड पर रैली व चल समारोह कि रोक लगा रखी हें, इसलिय इंदौर प्रसाशन द्वारा एक माह पूर्व अनुमति मांगने पर भी 28- अगस्त तक अनुमति नहीं दि गयी थी , जिस पर सभी समाज जनों ने न्यायालय कि बात मानते हुवे और सभी समाजो के सामने एक मिशाल पेश करने का द्रण संकल्प कुशवाह महासभा द्वारा लिया गया । चूँकि पूर्व में बांटी गयी सभी सामग्री में गाँधी हॉल पर कार्यक्रम के समापन का उल्लेख किया गया था। रातो रात नए मार्ग कि सुचना पहुचायी गयी तथा सभी व्यवस्थाओ कों परिवर्तित मार्ग कि और मोड़ा गया। इस प्रकार भगवान श्री राम चन्द्र जी कि कृपा से वीर पराक्रमी लवकुश जयंती भव्य शोभा यात्रा का यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुवा ।


जो बोलेगा जय लवकुश,
वो रहेगा हमेशा खुश


जय लव् कुश्