Wednesday, 30 March 2011

कुशवाह समाज के युवा की दिशा और दशा पर चिंतन बैठक, भोपाल

 कुशवाह समाज के युवा की दिशा और दशा पर चिंतन बैठक, भोपाल में आयोजित की गयी जिसमे मध्य प्रदेश भर से युवा साथी उपस्थित हुवे .
 सर्वप्रथम भगवन लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया . जिसके पश्चात अ.भा.कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जी महतो का स्वागत श्री विक्रम कुशवाह जी द्वारा किया गया . उनके बाद श्री अयोध्या प्रशाद जी कुशवाह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अ.भा.कुशवाह महासभा, जिनके पश्चात श्री नारायण सिंह कुशवाह प्रान्ताध्यक्ष
 अ.भा.कुशवाह महासभा, चम्बल सिक्युरिटी के श्री प्रदीप कुशवाह जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लोकमन कुशवाहजी एवं




 इंदौर से पधारे श्री मनोज कुशवाह अध्यक्ष सर्व कुशवाह समाज, इंदौर का स्वागत बारी बारी से श्री विक्रम कुशवाह जी द्वारा किया गया.


सभी समाज जनों ने अपने अपने  उद्बोधन में समाज  की दिशा  और दशा के  बारे में  चर्चा की  और  इस के  सुधार   पर   विचार व्यक्त किये .

Sunday, 20 March 2011

होशंगाबाद कुशवाह समाज परिचय सम्मलेन - 2011


कुशवाह मौर्य  क्षत्रिय समाज द्वारा होशंगाबाद  एस पी एम् ग्राउंड में १३ मार्च २०११ समाज का विशाल युवक युवती परिचय सम्मलेन  रखा गया. इस अवसर पर श्री बाबूलाल भानपुर जी पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग म.प्र., श्री बसंत कपरिया जी सोहागपुर, चुनाव संयोजक अ.भा.कुशवाह महासभा , श्री राजेंद्र जी अध्यक्ष वेअर हाउस निगम म.प्र., श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी विधायक होशंगाबाद-इटारसी , श्री विजय पाल सिंह विधायक सोहागपुर एवं अध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुष्तक निगम म.प्र. , श्री मनोज कुशवाह अध्यक्ष , सर्व कुशवाह समाज,  इंदौर, एवं होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री शालिग्राम जी मौर्य  प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे .

इस कार्यक्रम के माध्यम से सेकड़ो युवक युवतियों ने समाज के सामने अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया .
इस अवसर पर श्री राजेंद्र जी ने समाज के लिए भवन बनाने के लिए ५ लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वाशन दिया . इसी तरह से श्री गिरिजाशंकर जी ने भी ५ लाख रुपये की मदद देने और समाज के लिए भूमि प्राप्त करने में हर संभव मदद का वादा किया .
म.प्र. पाठ्य पुष्तक निगम म.प्र. के अध्यक्ष श्री विजय पल सिंह ने भी समाज जनों को मदद में कोई कमी ना आने देने की बात कही. तथा सभी समाज बंधुवो को इस प्रोग्राम के लिए बधाई  दी.

Saturday, 19 March 2011

एक मंच पर जुटे तीन "नारायण सिंह कुशवाह"


 











                    प्रांतीय अध्यक्ष




राष्ट्रीय अध्यक्ष


विदिशा। कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के परिवहन, जेल और गृहराज्य मंत्री नारायणसिंह कुशवाह के प्रथम नगर आगमन पर शुक्रवार को समाज के युवाओं ने विशाल वाहन रैली निकाली। समाज के ध्वजों के निकली इस रैली में काफी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल हुए।
                                                                                        

कार्यक्रम में मंच पर एक साथ तीन "नारायण सिंह कुशवाह" आकर्षण का केंद्र रहे। मालूम हो कि कुशवाह समाज में जिलाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तीनों पदाधिकारियों के नाम "नारायण सिंह कुशवाह" ही हैं।  

जिससे आयोजन के लिए लगे बैनरों में यह नाम चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाह की अगवानी के लिए समाजजन भारी संख्या में सुबह से रंगई हनुमान मंदिर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे थे। पूरा क्षेत्र पीले ध्वज लगे सैकड़ों वाहनों से भरा हुआ था। गृह राज्यमंत्री व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाह का काफिला आते ही एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। विदिशा समाज की ओर से कुशवाह का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में गृहराज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि सामाजिक उत्थान के जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। समाज विकास करेगा तो प्रदेश एवं देश भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति बिना भेदभाव के उनकी उन्नति मे सहभागी बनें। इस मौके पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, महेंद्र सिंह मौर्य, राकेश मेहतो, जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह(विदिशा) ने भी संबोधित किया।

ग्यारसपुर में सम्मान
ग्यारसपुर में भी कुशवाह समाज द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर स्थानीय छापर मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई, जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची।