Wednesday, 30 March 2011

कुशवाह समाज के युवा की दिशा और दशा पर चिंतन बैठक, भोपाल

 कुशवाह समाज के युवा की दिशा और दशा पर चिंतन बैठक, भोपाल में आयोजित की गयी जिसमे मध्य प्रदेश भर से युवा साथी उपस्थित हुवे .
 सर्वप्रथम भगवन लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया . जिसके पश्चात अ.भा.कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जी महतो का स्वागत श्री विक्रम कुशवाह जी द्वारा किया गया . उनके बाद श्री अयोध्या प्रशाद जी कुशवाह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अ.भा.कुशवाह महासभा, जिनके पश्चात श्री नारायण सिंह कुशवाह प्रान्ताध्यक्ष
 अ.भा.कुशवाह महासभा, चम्बल सिक्युरिटी के श्री प्रदीप कुशवाह जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लोकमन कुशवाहजी एवं




 इंदौर से पधारे श्री मनोज कुशवाह अध्यक्ष सर्व कुशवाह समाज, इंदौर का स्वागत बारी बारी से श्री विक्रम कुशवाह जी द्वारा किया गया.


सभी समाज जनों ने अपने अपने  उद्बोधन में समाज  की दिशा  और दशा के  बारे में  चर्चा की  और  इस के  सुधार   पर   विचार व्यक्त किये .

No comments:

Post a Comment