Sunday, 20 March 2011

होशंगाबाद कुशवाह समाज परिचय सम्मलेन - 2011


कुशवाह मौर्य  क्षत्रिय समाज द्वारा होशंगाबाद  एस पी एम् ग्राउंड में १३ मार्च २०११ समाज का विशाल युवक युवती परिचय सम्मलेन  रखा गया. इस अवसर पर श्री बाबूलाल भानपुर जी पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग म.प्र., श्री बसंत कपरिया जी सोहागपुर, चुनाव संयोजक अ.भा.कुशवाह महासभा , श्री राजेंद्र जी अध्यक्ष वेअर हाउस निगम म.प्र., श्री गिरिजा शंकर शर्मा जी विधायक होशंगाबाद-इटारसी , श्री विजय पाल सिंह विधायक सोहागपुर एवं अध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुष्तक निगम म.प्र. , श्री मनोज कुशवाह अध्यक्ष , सर्व कुशवाह समाज,  इंदौर, एवं होशंगाबाद के अध्यक्ष श्री शालिग्राम जी मौर्य  प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे .

इस कार्यक्रम के माध्यम से सेकड़ो युवक युवतियों ने समाज के सामने अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया .
इस अवसर पर श्री राजेंद्र जी ने समाज के लिए भवन बनाने के लिए ५ लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वाशन दिया . इसी तरह से श्री गिरिजाशंकर जी ने भी ५ लाख रुपये की मदद देने और समाज के लिए भूमि प्राप्त करने में हर संभव मदद का वादा किया .
म.प्र. पाठ्य पुष्तक निगम म.प्र. के अध्यक्ष श्री विजय पल सिंह ने भी समाज जनों को मदद में कोई कमी ना आने देने की बात कही. तथा सभी समाज बंधुवो को इस प्रोग्राम के लिए बधाई  दी.

No comments:

Post a Comment