कुशवाह समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, दिल्ली
कुशवाह समाज द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2011 को आयोजित इस कार्यक्रम को नॉएडा -56 में किया गया , जिस मे देश भर से शामिल होने के लिए कुशवाह समाज के लोग आये हुवे थे। अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (राज्य मंत्री म.प्र. शासन, गृह, जेल एवं परिवहन ) ने कर्यक्रम की अध्यक्षता की, उनके साथ थे गोल्फ गुरु मोतीलाल जी , श्री मोतीलाल शास्त्री जी, अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी कुशवाह , मध्य प्रदेश के इंदौर से भी एक प्रतिनिधि मंडल इस कर्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से वहा पहुंचा हुवा था।
फोटो उस प्रोग्राम के
No comments:
Post a Comment