Saturday 23 June 2012

प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा , म.प्र. की दो दिवसीय प्रादेशिक बैठक

प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा , म.प्र. की दो दिवसीय प्रादेशिक बैठक


 ने प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (भोपाल) एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (विदिशा) एवं सेकड़ो  युवा साथियों का मौजूदगी  में किया , युवाओ  ने जय श्री राम के नारे लगाये, और लव  कुश की जय जयकार  की।

कार्यक्रम का सञ्चालन प्रांतीय युवा महामंत्री श्री नरेश कुशवाह ग्वालियर द्वारा किया गया ,  सर्वप्रथम प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (विदिशा)  एवं प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह (इंदौर) ने अपने विचारो  से युवा का मार्गदर्शन किया। 



जिनके पश्चात प्रदेश महामंत्री  श्री नरेश कुशवाह ने अपने विचार युवा साथियों के मध्य रखे .  प्रदेश भर से पधारे युवा साथियों के विचार बारी बारी से  लिए गए जिससे युवा किस दिशा में सोच रहे हे यह ज्ञात हो सके।











सभी युवा साथियों के विचार जानने  के पश्चात् कार्यक्रम में पहुचे अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी ने अपने विचारो से युवा को संगठन में कार्य करने और समाज  की एक जुटता के पाठ पढाये .



 प्रथम दिन यह  बैठक लगातार 5 घंटे चल कर रात्रि 11 बजे समाप्त हुवी .  यह  तय हुवा की युवाओ  की यह बैठक सुबह 9 बजे से फिर प्रारंभ  होगी . रात्रि विश्राम  एवं भोजन कार्यक्रम  स्थल पर ही रखा गया था।



        दुसरे दिन सुबह 9 बजे से ही युवाओ ने अपने विचारो को सामने रखते हुवे प्रदेश युवा संगठन का नाम एक ही रखने का निर्णय लिया जो की सर्व सम्मति से अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी (राज्य मंत्री गृह, जेल एवं परिवहन, म .प्र . शासन ) एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी ने मंजूर कर लिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (भोपाल) एवं


प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह (विदिशा) को निर्देशित किया की संगठन का नाम " प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा, म.प्र ." रखा जावे .  कार्यक्रम की अध्क्षता कर रहे अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी (राज्य मंत्री गृह, जेल एवं परिवहन, म .प्र . शासन ) ने समाज को मार्गदर्शन देते हुवे समाज के युवाओ को कहा की उन्हें समाजहित के कार्यो में बढ़ चढ़कर  भाग लेना चाहिए ,

 राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी का स्वागत करते हुवे प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री नरेश कुशवाह जी 

राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी का स्वागत करते हुवे प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज  कुशवाह जी  


 राष्ट्रिय सचिव श्रीमती अलका सैनी जी अपने विचार प्रस्तुत करते हुवे . 


 अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमती आशा  मौर्य जी (लखनऊ ) ने भी युवाओ को मार्गदर्शन दिया , राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका सैनी जी (इंदौर), राष्ट्रीय सचिव श्रीमती राजकुमारी कुशवाह जी (इंदौर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह (इंदौर), राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष श्री जे .पी. वर्मा जी (झारखण्ड) एवं राष्ट्रीय सचिव श्री लोकमान कुशवाह जी (भोपाल)

ने भी युवाओ का मार्गदर्शन किया


 विभिन्न जिलो से आये हुवे युवा साथियों को उनके जिले के प्रभार भी कार्यक्रम में सोपे गए एवं यह तय हुवा की जिला स्तर  की कार्यकारिणी 90 दिनों में तैयार  कर ली जाएँगी .  यह भी तय हुवा की जहा पर पुर्व में अखिल भारतीय कुशवाह महासभा का संगठन जिले में पहले से कार्यरत हे वहां  पर युवा महासभा के सदस्य उन्हें सामाजिक कार्यो में एवं लव कुश जयंती मानाने में सहयोग करेंगे एवं जिन जिलो में अभी लव कुश जयंती नहीं मनाई जाती हे वह पर युवा महासभा ही लव कुश जयंती समाजजनो के सहयोग से हर्षो उल्हाश के साथ मनाएगी।

 अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी ने अपने विचारो से युवा को संगठन में कार्य करने की सलाह दी .





इसके पश्चात प्रांतीय महिला कुशवाह महासभा की बैठक हुई जिसमे सभी पधारे हुवे अतिथियों ने मार्गदर्शन किया एवं सामाजिक कार्यो में मिहिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही एवं महिलाओ को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की बात समाजजनो से की।

इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रांतीय कुशवाह समाज की बैठक भी भोजन के पश्चात इस कार्यक्रम अनवरत जारी  रही। जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह जी एवं प्रांतीय महामंत्री श्री रामविश्वास  जी कुशवाह ने कार्यक्रम का सञ्चालन बारी  बारी  से किया . जय लव  कुश.









 प्रोग्राम के पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्रीमती आशा  मौर्य जी (लखनऊ ) के आदेश पर कुशवाह समाज की कार्यकर्ता  श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह का जन्मदिन अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी (राज्य मंत्री गृह, जेल एवं परिवहन, म .प्र . शासन ), राष्ट्रीय महामंत्री श्री राकेश कुमार महतो जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्रीमती आशा  मौर्य जी (लखनऊ ),

राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका सैनी जी (इंदौर), राष्ट्रीय सचिव श्रीमती राजकुमारी कुशवाह जी (इंदौर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद जी कुशवाह (इंदौर), राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष श्री जे .पी. वर्मा जी (झारखण्ड) एवं राष्ट्रीय सचिव श्री लोकमान कुशवाह जी (भोपाल), प्रांतीय कुशवाह महासभा  के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल, प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह विदिशा, प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह एवं समाजजनो के मध्य जोरदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर  श्रीमती दीक्षा मनोज कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की समाज की सबसे छोटी कार्यकर्ता होने के बावजूद सभी ने इतने उत्साह से जन्मदिन मनाया जिससे में अभिभूत हूँ . 

  




No comments:

Post a Comment